Skip to main content

शक्कर 45 से 35 हो गई, मिठाई खाओ ,क्यों पेट्रोल-डीजल को रो रहे हो 😢😭दालें 125 से 80 पर आ गई, दाल तड़का खाओ, क्या पेट्रोल-डीजल को रो रहे हो 😢😭😢6 साल पहले 2 लाख रुपये का इंश्योरैंस 5000/- से 6000/- में मिलता था, आज 330/- प्रति वर्ष में मिलता है, लेकिन पीना तो पेट्रोल है 😢😭😢सीमेंट की कीमत रुपये में - भारत 250; नेपाल 600; बांग्लादेश 500; श्रीलंका 500 लेकिन पीना तो पेट्रोल है ?😢😭😢😭6 साल पहले 1000 Km के हवाई सफर का किराया 5000/- था, आज 6 साल बाद लगभग 3400 है। लेकिन पीना तो पेट्रोल है 😢😭😢जब टमाटर 100रुपये किलो थे, तब चिल्ला रहे थे टमाटर महंगे हैं।अब 20 रुपये किलो है।अब खरीद लो और बाकि 80रु बचे उसका पेट्रोल भरवा लो😄😜😜😝😝🤩🤩😛😛😝6 साल पहले रेलवे स्टेशन पर सीढ़ी पर चल कर जाना पड़ता था, आज एक्सीलेटर पर चढ़ कर जाते है, लेकिन पीना तो पेट्रोल है 😢😭😢6 साल पहले 9 सबसिडाइज़्ड LPG सिलिंडर मिलते थे, आज 12 मिलते हैं, लेकिन पीना तो पेट्रोल है।एक बात जान लीजिये .., यदि मोदी आंतकवाद, काला धन, भ्रष्टाचार नही खत्म कर पाये, तो कोई माई का लाल कर भी नही पायेगा, वहीँ जंतर - मन्तर पर कैंडल लेके चक्कर काटोगे❗अकेला व्यक्ति 130 करोड़ हिंदुस्तानियों के हिस्से का ज़हर .., " नीलकण्ठ " महादेव बनकर पी रहा है ...❗एक अकेला व्यक्ति देश के अंदर मौजूद सारे राक्षसों के साथ-साथ अनगिनत विदेशी दुश्मनों ( पाकिस्तान सरकार , पाकिस्तान की सेना , आई एस आई , दाऊद इब्राहिम , हाफिज सईद , चीन ... ) के निशाने पर है ... ...क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार .., किसी अकेले आदमी ने इतने सारे दुश्मनों की एक साथ नींद हराम कर दी है ...❗ये अच्छाई और बुराई का महासंग्राम है , हम को तैयार रहना है और अपने प्रधान मंत्री का साथ देना है ., क्योंकि अगर इन सभी राक्षसों ने प्रधान मंत्री को अगर अपने चक्रव्यूह में फंसा लिया तो .., फिर सदियों तक कोई दूसरा ऐसा नेता पैदा नहीं होगा ...❗ By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब मैं हमारे प्रधानमंत्रीजी के साथ हूँ। ☺☺🙏🙏

Sugar has gone from 45 to 35, eat sweets,
Why are you crying on petrol and diesel?

Pulses come down to 125 to 80, eat dal tadka,
Are you crying on petrol and diesel?

6 years ago Insurance of Rs 2 Lakh 5000 / - to 6

Comments

Popular posts from this blog

baluwana news punjab update,*,Shri Guru Granth Sahib has been ruined in the marriage of Punjab Chief Minister Bhagwant Mann. Sri Guru Granth outside his official residence at the time of marriage ceremony

बलुवाना न्यूज पंजाब अपडेट,*  ********************* *पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेदअबी हुई है। शादी समारोह के समय उनके सरकारी निवास के बाहर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की गाड़ी को रोका जाता है और उसकी चेकिंग की जाती है। इससे गुरुओं की मान-मर्यादा को ठेस पहुंची है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसकी लिखित शिकायत श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी की है। उन्होंने सीएम भगवंत मान और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।*

#बेटी - बेची जा रही हैएक फटे #दुपट्टे में, वो सिमटती जा रही है।फैशन नहीं है साहेब, बेबसी छुपा रही है।मालूम है उसे,क्या है उसके #इज़्ज़त की कीमत,पैसों की झंकार की ख़ातिर, बेची जा रही है।#बाल_वनिता_महिला_आश्रम_संस्था संगरिया की #अध्यक्ष #वनिता #कासनियां #पंजाबसिसकियाँ लबों पर, खौफ़ है उसकी #आँखों में,न जाने किस वहशत के आगे,उतारी जा रही है।तलाश रही है निगाहें, एक #उम्मीद की तरफ,ये कैसी मौत है, ज़िंदा लाश सजाई जा रही है।मुक़द्दर की लकीरों ने, खींची है ग़रीबी जब से,हर #दौलतवालों की, रखैल बताई जा रही है।तमाशा बन जायेगा एक दिन, ज़रा मरने तो दो,हर दिन अख़बार में, यही सुर्खियाँ आ रही है।ऐ शीशे के #महलवालों, परदे ज़रा ढ़क लिया करो,आईने में, एक #तस्वीर तुम्हारी भी नज़र आ रही है।#बाल_वनिता_महिला_आश्रम #संगरिया की #टीम#बे_सहारा #दिलों की #धड़कन #गरीबों के #मसीहा #किसानों के #किसान 72 #कोम को #साथ में लेकर चलने वाले #सच्चे और #ईमानदार हर #इंसान की #हेल्प करने वाले #बाल #वनिता #महिला #आश्रम की #संस्था#Vnita🙏🙏🎉#विधायक #मोदीराज #बीजेपी #कांग्रेस #गुरदीप #सिंह #सहयोग#गुरदीप #किसान#कांग्रेस #वनिता

#बेटी - बेची जा रही है एक फटे #दुपट्टे में, वो सिमटती जा रही है। फैशन नहीं है साहेब, बेबसी छुपा रही है। मालूम है उसे,क्या है उसके #इज़्ज़त की कीमत, पैसों की झंकार की ख़ातिर, बेची जा रही है। #बाल_वनिता_महिला_आश्रम_संस्था संगरिया की #अध्यक्ष #वनिता #कासनियां #पंजाब सिसकियाँ लबों पर, खौफ़ है उसकी #आँखों में, न जाने किस वहशत के आगे,उतारी जा रही है। तलाश रही है निगाहें, एक #उम्मीद की तरफ, ये कैसी मौत है, ज़िंदा लाश सजाई जा रही है। मुक़द्दर की लकीरों ने, खींची है ग़रीबी जब से, हर #दौलतवालों की, रखैल बताई जा रही है। तमाशा बन जायेगा एक दिन, ज़रा मरने तो दो, हर दिन अख़बार में, यही सुर्खियाँ आ रही है। ऐ शीशे के #महलवालों, परदे ज़रा ढ़क लिया करो, आईने में, एक #तस्वीर तुम्हारी भी नज़र आ रही है। #बाल_वनिता_महिला_आश्रम  #संगरिया  की #टीम #बे_सहारा #दिलों की #धड़कन #गरीबों के #मसीहा #किसानों के #किसान 72 #कोम को #साथ में लेकर चलने वाले #सच्चे और #ईमानदार हर #इंसान की #हेल्प करने वाले #बाल #वनिता #महिला #आश्रम की #संस्था #Vnita🙏🙏🎉 #विधायक  #मोदीराज  #बीजेपी  #कांग्रेस  #गुरदीप #सिंह  #सहयोग #गुरदीप  #किसान #का

भारत के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब// 🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳✍️बाल वनिता महिला आश्रम,

नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब//          🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳✍️ किसी अन्य भाषा में पढ़ें ध्यान रखें संपादित करें नरेन्द्र दामोदरदास मोदी [a]  ( उच्चारण   सहायता · सूचना ,  गुजराती :  નરેંદ્ર દામોદરદાસ મોદી ;  जन्म : 17 सितम्बर 1950) 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे  भारत  के  प्रधानमन्त्री  बने हैं तथा  वाराणसी  से लोकसभा सांसद भी चुने गये हैं। [2] [3]  वे भारत के प्रधानमन्त्री पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैं। इससे पहले वे 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक  गुजरात  के  मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मोदी  भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) एवं  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  (आरएसएस) के सदस्य हैं। [4] नरेन्द्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमन्त्री पदस्थ कार्यालय ग्रहण  26 मई 2014 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राम नाथ कोविन्द पूर्वा धिकारी मनमोहन सिंह सांसद, लोकसभा पदस्थ कार्यालय ग्रहण  16 मई 2014 पूर्वा धिकारी मुरली मनोहर जोशी चुनाव-क्षेत्र वाराणसी गुजरात के १४वें मुख्यमन्त्री पद बहाल 7 अक्टूबर 2001 – 22 मई 2014 रा