पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने सोशल मीडिया टीम को संबोधित करते हुए कहा कि लिए विधानसभा चुनाव के पहले दो करोड़ लोगों तक पहुंचना लक्ष्य है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब,कोलकाता: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सोशल मीडिया टीम को और अधिक मजबूत करने का मंत्र दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की 10 करोड़ की आबादी में से दो करोड़ की आबादी तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है.साथ ही अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने से पहले हम आराम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत से ओडिशा, तेलंगाना और शेष भारत में चुनावी जीत का मार्ग प्रशस्त होगा.Addressing the social media team in West Bengal, Amit Shah said that the target is to reach two crore people before the assembly elections. By socialist Vanita Kasani Punjab, Kolkata: Union Home Minister Amit Shah today gave a mantra to strengthen BJP's social media team in West Bengal. During this, he said that out of the 10 crore population of the state, it is our goal to reach the population of two crore. Simultaneously, Amit Shah said that before forming a government with a two-thirds majority in West Bengal, we will not rest. He said that victory in the West Bengal assembly elections will pave the way for electoral victories in Odisha, Telangana and the rest of India.,
पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने सोशल मीडिया टीम को संबोधित करते हुए कहा कि लिए विधानसभा चुनाव के पहले दो करोड़ लोगों तक पहुंचना लक्ष्य है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब,
कोलकाता: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सोशल मीडिया टीम को और अधिक मजबूत करने का मंत्र दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की 10 करोड़ की आबादी में से दो करोड़ की आबादी तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है.
साथ ही अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने से पहले हम आराम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत से ओडिशा, तेलंगाना और शेष भारत में चुनावी जीत का मार्ग प्रशस्त होगा.Addressing the social media team in West Bengal, Amit Shah said that the target is to reach two crore people before the assembly elections. By socialist Vanita Kasani Punjab,
Kolkata: Union Home Minister Amit Shah today gave a mantra to strengthen BJP's social media team in West Bengal. During this, he said that out of the 10 crore population of the state, it is our goal to reach the population of two crore.
Simultaneously, Amit Shah said that before forming a government with a two-thirds majority in West Bengal, we will not rest. He said that victory in the West Bengal assembly elections will pave the way for electoral victories in Odisha, Telangana and the rest of India.
Comments
Post a Comment