Skip to main content

संवाद सूत्र, फाजिल्का : कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की ओर से लगातार भाजपा उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब लेकिन फाजिल्का में दोपहर को उस समय माहौल गर्म हो गया, जब भाजपा ने किसानी झंडा हाथों में लेकर आए लोगों पर उनके समर्थकों के साथ-साथ महिला से भी गलत व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए गोशाला रोड पर धरना दे दिया। यह धरना करीब आधे घंटे तक चला, जिसके बाद डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर भाजपा नेताओं से बातचीत करते हुए धरना खत्म करवाया।धरने पर मौजूद भाजपा के पूर्व विधायक सुरजीत कुमार ज्याणी, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश धूड़िया, मंडल अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने कहा कि किसानों की ओर से लगातार भाजपा उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है।लेकिन वीरवार को किसानी झंडा हाथों में लिए कुछ लोग वार्ड नंबर 20 में बने भाजपा के कार्यालय पर पहुंचे और वहां बड़े उनके समर्थकों के साथ अपशब्द बोले। उधर धरने के चलते एचडीएफसी मार्ग बंद हो जाने के कारण लोगों को कई गलियों से घूमकर जाना पड़ा, जबकि सबसे ज्यादा परेशान चार पहिया वाहन चालकों को हुई। सूचना मिलने पर डीएसपी जसबीर सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और पूर्व विधायक सुरजीत कुमार ज्याणी से बातचीत की, जिसके बाद उन्होंने धरनाकारियों को विश्वास दिलाया कि उक्त मामले में जांच के साथ जल्द कार्रवाई होगी।शांतिपूर्ण माहौल में होंगे नगर निगम चुनाव: डीएसपीसंवाद सहयोगी, अबोहर : नगर निगम के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है। डीएसपी राहुल भारद्वाज ने बताया कि नगर निगम चुनाव वाले दिन 14 फरवरी को बिना किसी डर के वोटर वोट डाले। इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। अबोहर के कुल 50 वार्डो में से 12 को अति संवेदनशील व 38 को संवेदनशील घोषित किया गया है।उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील वार्डो में वार्ड नं 6, 21, 22, 23, 30 ,31, 32, 35 ,44, 46, 49 व 50 शामिल है। यहां पर पुलिस फोर्स की तैनाती के पूर्ण प्रबंध होंगे और किसी भी बूथ पर असमाजिक तत्वों को फटकने नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और सभी मतदाता इस पर्व को बिना खौफ के मनाएं। पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगी। ,Dialogues, Fazilka: BJP candidates are continuously opposing the farmers who are protesting against the agrarian reform laws. By social worker Vanita Kasani Punjab, but the atmosphere in Fazilka started to heat up in the afternoon when BJP staged a sit-in on Goshala Road, accusing the people who took the peasants' flag for mistreating their supporters as well as women . The picket lasted for about half an hour, after which the DSP reached the spot and finished the strike while talking to BJP leaders. Former BJP MLA Surjit Kumar Jeyani, BJP District President Rakesh Dhudia, Divisional President Manoj Tripathi, who were present on the protest said that farmers are constantly opposing the BJP candidates. Arrived at the BJP office in Meerut and spoke loudly with his supporters there. On the other hand, due to the shutdown of the HDFC route, people had to walk through many lanes, while the four-wheelers were the most upset. On receiving the information, DSP Jasbir Singh reached the dharna site and spoke to former MLA Surjit Kumar Jeyani, after which he assured the dharnais that action would be taken soon with the investigation in the said case. Municipal elections will be held in a peaceful environment: DSP Dialogue aide, Abohar: The police administration has made complete preparations for the municipal elections to be conducted peacefully. DSP Rahul Bhardwaj said that on February 14, the day of the municipal elections, voters cast votes without any fear. Extensive arrangements are being made for this. Of the total 50 wards of Abohar, 12 have been declared as very sensitive and 38 as sensitive. He said that ward number 6, 21, 22, 23, 30, 31, 32, 35, 44, 46, 49 and 50 are included in the susceptible wards. There will be full arrangements for the deployment of police force here and anti-social elements will not be allowed to burst at any booth. He said that election is a festival of democracy and all voters should celebrate this festival without fear. Police will be deployed under their protection.,

 
संवाद सूत्र, फाजिल्का : कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की ओर से लगातार भाजपा उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब लेकिन फाजिल्का में दोपहर को उस समय माहौल गर्म हो गया, जब भाजपा ने किसानी झंडा हाथों में लेकर आए लोगों पर उनके समर्थकों के साथ-साथ महिला से भी गलत व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए गोशाला रोड पर धरना दे दिया। यह धरना करीब आधे घंटे तक चला, जिसके बाद डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर भाजपा नेताओं से बातचीत करते हुए धरना खत्म करवाया।

धरने पर मौजूद भाजपा के पूर्व विधायक सुरजीत कुमार ज्याणी, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश धूड़िया, मंडल अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने कहा कि किसानों की ओर से लगातार भाजपा उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है।लेकिन वीरवार को किसानी झंडा हाथों में लिए कुछ लोग वार्ड नंबर 20 में बने भाजपा के कार्यालय पर पहुंचे और वहां बड़े उनके समर्थकों के साथ अपशब्द बोले। उधर धरने के चलते एचडीएफसी मार्ग बंद हो जाने के कारण लोगों को कई गलियों से घूमकर जाना पड़ा, जबकि सबसे ज्यादा परेशान चार पहिया वाहन चालकों को हुई। सूचना मिलने पर डीएसपी जसबीर सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और पूर्व विधायक सुरजीत कुमार ज्याणी से बातचीत की, जिसके बाद उन्होंने धरनाकारियों को विश्वास दिलाया कि उक्त मामले में जांच के साथ जल्द कार्रवाई होगी।

शांतिपूर्ण माहौल में होंगे नगर निगम चुनाव: डीएसपी

संवाद सहयोगी, अबोहर : नगर निगम के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है। डीएसपी राहुल भारद्वाज ने बताया कि नगर निगम चुनाव वाले दिन 14 फरवरी को बिना किसी डर के वोटर वोट डाले। इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। अबोहर के कुल 50 वार्डो में से 12 को अति संवेदनशील व 38 को संवेदनशील घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील वार्डो में वार्ड नं 6, 21, 22, 23, 30 ,31, 32, 35 ,44, 46, 49 व 50 शामिल है। यहां पर पुलिस फोर्स की तैनाती के पूर्ण प्रबंध होंगे और किसी भी बूथ पर असमाजिक तत्वों को फटकने नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और सभी मतदाता इस पर्व को बिना खौफ के मनाएं। पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगी।Dialogues, Fazilka: BJP candidates are continuously opposing the farmers who are protesting against the agrarian reform laws. By social worker Vanita Kasani Punjab, but the atmosphere in Fazilka started to heat up in the afternoon when BJP staged a sit-in on Goshala Road, accusing the people who took the peasants' flag for mistreating their supporters as well as women . The picket lasted for about half an hour, after which the DSP reached the spot and finished the strike while talking to BJP leaders.

 Former BJP MLA Surjit Kumar Jeyani, BJP District President Rakesh Dhudia, Divisional President Manoj Tripathi, who were present on the protest said that farmers are constantly opposing the BJP candidates. Arrived at the BJP office in Meerut and spoke loudly with his supporters there. On the other hand, due to the shutdown of the HDFC route, people had to walk through many lanes, while the four-wheelers were the most upset. On receiving the information, DSP Jasbir Singh reached the dharna site and spoke to former MLA Surjit Kumar Jeyani, after which he assured the dharnais that action would be taken soon with the investigation in the said case.

 Municipal elections will be held in a peaceful environment: DSP

 Dialogue aide, Abohar: The police administration has made complete preparations for the municipal elections to be conducted peacefully. DSP Rahul Bhardwaj said that on February 14, the day of the municipal elections, voters cast votes without any fear. Extensive arrangements are being made for this. Of the total 50 wards of Abohar, 12 have been declared as very sensitive and 38 as sensitive.

 He said that ward number 6, 21, 22, 23, 30, 31, 32, 35, 44, 46, 49 and 50 are included in the susceptible wards. There will be full arrangements for the deployment of police force here and anti-social elements will not be allowed to burst at any booth. He said that election is a festival of democracy and all voters should celebrate this festival without fear. Police will be deployed under their protection.

Comments

Popular posts from this blog

वास्तु मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 Main Gate Design Images (लोहा गेट ) By वनिता कासनियां पंजाब ?hi Hindiइस पोस्ट में मैं आपको घर के मुख्य या मेन गेट डिजाईन फोटो के बारें में बताने वाला हूँ. एक बार घर कंस्ट्रक्शन का मुख्य काम होने के बाद आपको क्रिएटिव तरीके से सोचने की जरुरत होती हैं. घर के लिए पेंट, गेट की डिजाईन को इस कद्र चुनना चाहिए कि वह घर की सुन्दरता और शोभा को बढ़ा सके. दूसरा कारन यह भी हैं कि यह आपके सपनों का एक हिस्सा होगा, इसलिए घर के मेन गेट की डिजाईन को बहुत अच्छी और मजबूत चुननी चाहिए.यहाँ मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 सलेक्शन में लगभग 45 से अधिक अलग अलग सुन्दर डिजाईन का सिलेक्शन किया हैं. आप इन डिजाईन को देखकर अपने लिए कोई सुन्दर विचार निकाल सकते हैं.बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रमसुन्दर मेन गेट डिजाइन फोटो 2022अगर घर का कंस्ट्रक्शन काम पूरा हो गया हैं तो अब आपको इसकी सिक्यूरिटी और प्राइवेसी के बारें मे सोचना चाहिए. एक ऊँचा और मजबूत गेट घर को सिक्योर तो बनाता ही हैं, साथ में घर को सुन्दर भी बनाता हैं.2आजकल घर का मेन गेट कई डिजाईनों में बनने लग गया हैं. आप यहाँ दिखाई गयी अलग अलग डिजाईन में से कोई भी डिजाईन को चुन सकते हैं.3Main gate design photo 20224एंट्रेंस गेट कई प्रकार का होता हैं. एंट्रेंस या घर का मेन गेट का प्रकार स्विंग गेट होता हैं. स्विंग गेट अन्दर या बाहर की तरफ खुलते हैं. स्विंग गेट, सिंगल स्विंग गेट, डबल स्विंग गेट मोडल्स में आते हैं. आमतौर पर आवासीय गहरो में मेन गेट के रूप में स्विंग गेट का ऊपयोग किया जाता हैं. 5मुख्य गेट का एक प्रकार स्लाइडिंग गेट होता हैं. स्लाइडिंग गेट एक पटरी पर रेल की तरह चलते हैं, यह गेट सुरक्षा की दृष्टि से काफी अच्छे होते हैं. क्योंकि बाहर से लॉक तक आसानी से हाथ नहीं पहुँचता हैं. स्लाइडिंग गेट ड्राइव गेट के रूप में हाई सिक्यूरिटी प्रदान करते हैं.6घर के मेन गेट डिजाइन फोटो 20227हालांकि लोग घरों के बाहर लिफ्ट गेट नहीं बनाते हैं. वाहन और गाड़ियों को आवाजाही के लिए अनुमति देने के लिएय फाटक या गेट को ऊपर किया जाता हैं. लिफ्ट गेट तब चुना जाता हैं, जब घर के सामने जमीन बहुत कम होती हैं. मेन गेट डिजाइन फोटोघर का मुख्य प्रवेश द्वार खरीदने से पहले या मुख्य गेट बनाने से पहले यह सुनिश्चित जरूर कर ले कि आपने जो भी माप चुना हैं वह ठीक आयामों में मापा गया हो. 9Iron gate design photo 202210एक अच्छा गेट बनाने की चाहत रखते हैं तो आपको पहले खुद से पूछे की आप गेट से क्या उम्मीद रखते हैं, या आपकी घर के मुख्य गेट को लेकर क्या उमीदें हैं.11ऐसा हो सकता हैं कि जो गेट दिखने में सुन्दर होता हैं, वह उतना मजबूत भी हो, इसकी कोई गारंटी नहीं हैं. गेट स्टाइलिश होने के साथ साथ मजबूत भी होना चाहिए. इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखे.12Loha gate photo for new house13गेट के लिए सही सामग्री चुने, गेट के लिए लोहा चुन सकते हैं. लोहा के अलावा आप लकड़ी भी चुन सकते हैं, लकड़ी के अलावा मार्बल भी चुना जा सकता हैं. सभी कीमत लग अलग होती हैं. लोहा का गेट सबसे सस्ता पड़ सकता हैं. उत्तम दर्जे की लकड़ी काफी महँगी पड़ सकती हैं.14यदि आप अपने गेट में लिफ्ट लगाने चाहते हैं, तो इस बात का पूरा ध्यान रखे की लिफ्ट की ऊंचाई आपके वाहन की ऊंचाई से अधिक हो.15लोहा गेट डिजाइन फोटोलोहा का गेट जिस पर सिल्वर कलर की इंटर डिजाईन आप देख सकते हैं. इस डिजाईन से गेट का लुक बहुत ही अद्भुत लग रहा हैं. आप देख सकते हैं कि गेट का कलर बिलकुल घर के कलर से मिलता झूलता हैं.17स्टील लुक के कलर में आप इस सुन्दर घर के मुख्य गेट को देख सकते है.18घरों के लिए सामने गेट डिजाइन19मेन गेट डिजाइन फोटो को आप इन इमेज में देख सकते हैं.20मेन गेट डिजाइन फोटो को देखे.21Ghar ke main darvaje ki design photo22फेंसी और न्यू डिजाईन से मिक्स गेट को आप इस फोटो में देख सकते हैं.23सिंपल हैंडल ओपनिंग गेट डिजाईन आप देख सकते, यह डिजाईन आजकल खूब पसंद नहीं की जाती हैं.घर के मेन दरवाजे की डिजाइन25बहुत ही सुन्दर और आकर्षक गेट की डिजाईन को आप इस फोटो में देख सकते हैं. इस तरह की डिजाईन आजकल खूब पसंद की जाती हैं.27घर के बाहर के मेन गेट की डिजाइन28मजबूत और सुन्दर भाला रेलिंग के रूप में यह डिजाईन घर के मुख्य दरवाजे गेट के लिए पसंद की जा सकती हैं.29यह एक चादर गेट हैं, घर के लिए मुख्य दरवाजे के रूप में इसको पसंद किया जा सकता हैं.30चादर गेट डिजाइन31बीच में पतली चद्दर पट्टी का मुख्य गेट आपके दिल को खुश कर सकता हैं.चद्दर पाइपों से मिलकर बना यह गेट आपको खूब पसंद आ सकता हैं.33फैंसी लोहा गेट डिजाइन फोटो 34प्लेन सिंपल और हल्का आप इस मेन गेट को फोटो में दख सकते हैं.35बड़ा मेहराब आकर का यह गेट बहुत ही मजबूत होता हैं, इसका वजन लगभग 300 किलो तक होता हैं.36फैंसी गेट डिजाईन फोटो37लकड़ी लुक का सुन्दर मुख्य गेट आप इस फोटो में देख सकते हैं.38वाहन की एंट्री और घर के सदस्यों के लिए अलग अलग दो गेट बनाए जा सकते हैं. इसका फायदा यह हैं की बार बार बड़ा वाला गेट को खोलने की जरुरत नहीं होती हैं.नए जमाने के गेट डिजाईन39लकड़ी का बना हुआ यह गेट आपको खूब पसंद आएगा. अगर मुख्य दरवाजे पर लकड़ी का गेट बनाया जाता हैं, तो यह ध्यान रखना चाहिए कि लकड़ी वाटर प्रूफ हो.लोहे की चादर और सिंपल डिजाईन से बना गेट आप इस घर के मेन गेट पर देख सकते हैं.41नए घर के गेट42लोहे की सिंपल डिजाईन का गेट आप इस घर के मुख्य गेट में देख सकते हैं.43मकान के टावर की डिजाइन – Staircase Tower Design photo simple Homeदुनिया का सबसे ऊंचा बड़ा बिल्डिंग टावर इमारत (duniya ki sabse unchi building)43घर के लिए एंट्रेंस गेट डिजाईन फोटो44यहाँ बताये गए डिजाईन आपको अगर पसंद आये हो तो हमने मकान टावर और घर के समें की डिजाईन की फोटो डिजाईन भी अपलोड की हैं. आप उनको भी देख सकते हैं.45घर का बाहरी डिजाइन फोटो & गांव के घर का डिजाइन – Village House Designघ बनाने का तरीका – Ghar Banane Ka Tarika in hindiLeave a ReplyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post Comment

Skip to conte वास्तु मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 Main Gate Design Images(लोहा गेट) By वनिता कासनियां पंजाब ?  Hindi इस पोस्ट में मैं आपको घर के मुख्य या मेन गेट डिजाईन फोटो के बारें में बताने वाला हूँ. एक बार घर कंस्ट्रक्शन का मुख्य काम होने के बाद आपको क्रिएटिव तरीके से सोचने की जरुरत होती हैं. घर के लिए पेंट, गेट की डिजाईन को इस कद्र चुनना चाहिए कि वह घर की सुन्दरता और शोभा को बढ़ा सके. दूसरा कारन यह भी हैं कि यह आपके सपनों का एक हिस्सा होगा ,  इसलिए घर के मेन गेट की डिजाईन को बहुत अच्छी और मजबूत चुननी चाहिए. यहाँ मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 सलेक्शन में लगभग 45 से अधिक अलग अलग सुन्दर डिजाईन का सिलेक्शन किया हैं. आप इन डिजाईन को देखकर अपने लिए कोई सुन्दर विचार निकाल सकते हैं. बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम सुन्दर मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 अगर घर का कंस्ट्रक्शन काम पूरा हो गया हैं तो अब आपको इसकी सिक्यूरिटी और प्राइवेसी के बारें मे सोचना चाहिए. एक ऊँचा और मजबूत गेट घर को सिक्योर तो बनाता ही हैं, साथ में घर को सुन्दर भी बनाता हैं. आजकल घर का मेन गेट कई डिजाईनों में बनने लग गया हैं. ...

भारत के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब// 🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳✍️बाल वनिता महिला आश्रम,

नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब//          🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳✍️ किसी अन्य भाषा में पढ़ें ध्यान रखें संपादित करें नरेन्द्र दामोदरदास मोदी [a]  ( उच्चारण   सहायता · सूचना ,  गुजराती :  નરેંદ્ર દામોદરદાસ મોદી ;  जन्म : 17 सितम्बर 1950) 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे  भारत  के  प्रधानमन्त्री  बने हैं तथा  वाराणसी  से लोकसभा सांसद भी चुने गये हैं। [2] [3]  वे भारत के प्रधानमन्त्री पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैं। इससे पहले वे 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक  गुजरात  के  मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मोदी  भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) एवं  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  (आरएसएस) के सदस्य हैं। [4] नरेन्द्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमन्त्री पदस्थ कार्यालय ग्रहण  26 मई 2014 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राम नाथ कोविन्द पूर्वा धिकारी मनमोहन सिंह सांसद, लोकसभा पदस्थ कार्यालय...

Fire god By social worker Vanita Kasani PunjabRead in another languagedownloadTake careEditAgni is the god of fire in Hinduism. He is the means of filling the sacrificial fire for all the gods.

अग्नि देव By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब किसी अन्य भाषा में पढ़ें डाउनलोड करें ध्यान रखें संपादित करें अग्नि   हिन्दू धर्म  में आग के देवता हैं। वो सभी  देवताओं  के लिये  यज्ञ-वस्तु  भरण करने का माध्यम माने जाते हैं -- इसलिये उनकी उपाधि  भारत  है।  वैदिक काल  से अग्नि सबसे ऊँचे देवों में से हैं। पौराणिक युग में  अग्नि पुराण  नामक एक ग्रन्थ भी रचित हुआ। हिन्दू धर्म विधि में यज्ञ, हवन और विवाहों में अग्नि द्वारा ही देवताओं की पूजा की जाती है। अग्नि देव आग  के देवता संबंध देवता ,  आदित्य मंत्र ॐ अग्नये स्वाहा। इदं अग्नये इदं न मम॥ अस्त्र तलवार जीवनसाथी स्वाहा सवारी भेड़ परिवार संपादित करें सामूहिक यज्ञ नामक पुस्तक के अनुसार अग्नि की पत्नी का नाम स्वाहा था जो कि  दक्ष प्रजापति  तथा  आकूति  की पुत्री थीं। [1]  उनके तीन पुत्र पावक, पवमान तथा शुचि थे। इन्हीं में से एक द्वितीय  मनु   स्वरोचिष मनु  हुए तथा इन्हीं तीनों से ४५ प्रकार के अग्नियों का प्राकट्य हुआ। [2] सन्दर्भ संपादित करें ...