पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले रैलियों का दौर लगातार जारी है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब इसी क्रम में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ठाकुर नगर पहुंचे यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं दूसरी बार ठाकुरनगर की पवित्र धरती पर आया हूं। कुछ परिस्थितियों के कारण मेरा दौरा रद्द हो गया तो ममता दीदी बहुत खुश हो गई।अरे ममता दीदी अभी बहुत समय है अप्रैल तक, मैं बार-बार आऊंगा, जब तक आप चुनाव नहीं हारतीं तब तक आऊंगा।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंसा का दौर रोककर विकास का नया दौर पश्चिम बंगाल में शुरू करने जा रही है। हम सीएए लेकर आए, बीच में कोरोना आ गया।हम जो कहते हैं वो करते हैं। जैसी ही ये वैक्सीनेशन का काम समाप्त होता है, जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिलती है, आप सभी को नागरिकता देने का काम भाजपा सरकार करेगी।ये लड़ाई ममता दीदी को उखाड़ फेंकने की नहींवहीं इसके बाद कोलकाता में सोशल मीडिया वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के साइबर योद्धाओं को मैं कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई भाजपा को मजबूत बनाने की नहीं है, ये लड़ाई ममता दीदी को उखाड़ फेंकने की नहीं है.. ये लड़ाई हमारे बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने की लड़ाई है। The rallies in West Bengal continue ahead of the upcoming assembly elections. By social worker Vanita Kasani Punjab, in this order, Union Home Minister Amit Shah reached Thakur Nagar on Thursday, where he addressed a rally. He said in his address that I have come to the sacred earth of Thakurnagar for the second time. Mamata didi became very happy when my tour was canceled due to some circumstances. Here Mamata didi is still a long time, till April, I will come again and again, until you lose the election. He said that the Bharatiya Janata Party is going to start a new phase of development in West Bengal by stopping the period of violence. We brought the CAA, came to Corona in the middle. We do what we say. As soon as this vaccination work ends, BJP government will do the work of giving citizenship to all of you as soon as you get rid of corona. This fight is not to overthrow Mamta didi After this, while addressing the social media volunteers in Kolkata, I said to the cyber warriors of the BJP that this fight is not to strengthen the BJP, this fight is not to overthrow Mamata Didi .. This fight is our Bengal There is a fight to make Sonar Bangla.
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले रैलियों का दौर लगातार जारी है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब इसी क्रम में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ठाकुर नगर पहुंचे यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं दूसरी बार ठाकुरनगर की पवित्र धरती पर आया हूं। कुछ परिस्थितियों के कारण मेरा दौरा रद्द हो गया तो ममता दीदी बहुत खुश हो गई।अरे ममता दीदी अभी बहुत समय है अप्रैल तक, मैं बार-बार आऊंगा, जब तक आप चुनाव नहीं हारतीं तब तक आऊंगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंसा का दौर रोककर विकास का नया दौर पश्चिम बंगाल में शुरू करने जा रही है। हम सीएए लेकर आए, बीच में कोरोना आ गया।हम जो कहते हैं वो करते हैं। जैसी ही ये वैक्सीनेशन का काम समाप्त होता है, जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिलती है, आप सभी को नागरिकता देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
ये लड़ाई ममता दीदी को उखाड़ फेंकने की नहीं
वहीं इसके बाद कोलकाता में सोशल मीडिया वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के साइबर योद्धाओं को मैं कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई भाजपा को मजबूत बनाने की नहीं है, ये लड़ाई ममता दीदी को उखाड़ फेंकने की नहीं है.. ये लड़ाई हमारे बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने की लड़ाई है। The rallies in West Bengal continue ahead of the upcoming assembly elections. By social worker Vanita Kasani Punjab, in this order, Union Home Minister Amit Shah reached Thakur Nagar on Thursday, where he addressed a rally. He said in his address that I have come to the sacred earth of Thakurnagar for the second time. Mamata didi became very happy when my tour was canceled due to some circumstances. Here Mamata didi is still a long time, till April, I will come again and again, until you lose the election.
He said that the Bharatiya Janata Party is going to start a new phase of development in West Bengal by stopping the period of violence. We brought the CAA, came to Corona in the middle. We do what we say. As soon as this vaccination work ends, BJP government will do the work of giving citizenship to all of you as soon as you get rid of corona.
This fight is not to overthrow Mamta didi
Comments
Post a Comment