Skip to main content

, #देश के #पूर्व उप #प्रधानमंत्री, कुशल राजनीतिज्ञ, #भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हमारे प्रेरणापुंज परम आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन के शुभ अवसर पर अनंत शुभकामनाएं।Vnita Vnita Punjabअपने संघर्ष एवं अथक परिश्रम से भाजपा को विशाल व सुदृढ़ संगठन बनाने में आडवाणी जी का योगदान अविस्मरणीय व प्रेरणादायक है। #ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करती हूं।#LKAdvaniलाल कृष्ण आडवाणी, भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ भारतीय राजनेता हैं, वे कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। अपनी पार्टी को भारतीय राजनीति में एक प्रमुख पार्टी बनाने में उनका योगदान सर्वोपरि है। 8 नवम्बर 1927 को वर्तमान पाकिस्तान के कराची में इनका जन्म हुआ, विभाजन के बाद इनका परिवार भारत आ गया। इनकी शुरुआती शिक्षा लाहौर में ही हुई पर बाद में भारत आकर उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लॉ में स्नातक किया। एक शिक्षक के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की, कराची के मॉडल हाईस्कूल में वे अंग्रेजी, गणित, इतिहास और विज्ञान जैसे विषय पढाते थे। उसी दौरान वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क में आए और उसके सचिव चुने गए, यहीं से इनके राजनैतिक सफ़र की शुरुआत हुई। 1951 में उन्हें भारतीय जनसंघ का सदस्य चुना गया, और अलग अलग जिम्मेदारियाँ निभाते हुए वे उसके अध्यक्ष चुने गए। 1970 में वे राज्य सभा के लिए चुने गए और 1989 तक वे राज्य सभा सांसद रहे। फिर आपातकाल के बाद जनता पार्टी की सरकार केंद्र में आयी, तो 1977 से 1979 तक मोरारजी भाई के प्रधान मंत्रित्वकाल में वे पहली बार केंद्रीय सरकार में सूचना एवं प्रसारण के कैबिनेट मंत्री बने। फिर 1980 में भाजपा का गठन हुआ, तो वे 1986 में उसके अध्यक्ष बनाए गए, उन्होंने 1990 के दशक में पूरे देश में राम जन्म भूमि के लिए रथ यात्राएँ कीं। 1999 में जब एनडीए की सरकार बनी तो वे गृह मंत्री बनाए गए, और 29 जून 2002 को उन्हें उपप्रधानमंत्री का भी दायित्व सौंपा गया, जिस पद पर वे 2004 तक विराजमान रहे। तत्पश्चात् 2004-2009 में वे लोक सभा के विपक्ष के नेता रहे। आडवाणी जी दिग्गज तथा दूरदर्शी नेता हैं, 2014 में उनके अनुभवों को देखते हुए बीजेपी के मार्गदर्शक मण्डल में वाजपेयी जी, जोशी जी सरीखे नेताओं के साथ शामिल किया गया। उन्हें 2015 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया, भाजपा को उनके अनुभव का लाभ मिलता रहेगा। आज उनके जन्म दिवस पर मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करती हूँ।Vnita Kasnia Punjab#lkadvani #LalKrishnaAdvaniभारतीय राजनीति में शुचिता व सेवा के प्रतीक, भाजपा के आधार स्तम्भ श्री #लालकृष्ण #आडवाणी जी को जन्मदिवस की ढ़ेर सारी #शुभकामनाएं। ईश्वर की कृपा से आप सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हो तथा आपकी आशाओं के अनुरूप मां भारती का यशगान विश्वपटल पर गूंजे, ऐसी मेरी प्रार्थना है। Vnita Choudhrey Punjab#LalKrishnaAdvaniG#भारत मां के लाल #माननीय_लालकृष्ण_आडवाणी_जी के जन्मदिन पर मंगलमय शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत #बधाई हो महोदयभारतीय #राजनीति में शुचिता व सेवा के प्रतीक, भाजपा के आधार स्तम्भ श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को #जन्मदिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर की कृपा से आप सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हो तथा आपकी आशाओं के अनुरूप मां भारती का यशगान विश्वपटल पर गूंजे, ऐसी मेरी प्रार्थना है। Vnita Kasnia Punjab#LalKrishnaAdvaniभारतीय जनता पार्टी के भीष्मपिता ,दो सांसदों से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने वाले, राष्ट्रवाद को जन जन तक पहुंचाने वाले, भाजपा के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हम सब के मार्गदर्शक माननीय लाल कृष्ण जी आडवाणी को जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाईआपके उत्तम स्वास्थ्य की प्रभु चारभुजानाथ से मंगलकामनादेश के पूर्व उप प्रधानमंत्री, कुशल राजनीतिज्ञ, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हमारे प्रेरणापुंज परम आदरणीय श्री #लालकृष्ण_आडवाणी जी को #जन्मदिन के शुभ अवसर पर अनंत शुभकामनाएं।अपने संघर्ष एवं अथक परिश्रम से भाजपा को विशाल व सुदृढ़ संगठन बनाने में आडवाणी जी का योगदान अविस्मरणीय व प्रेरणादायक है। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करती हूं।#LKAdvani#MLASangriaKuldeep Bjp GharsanaAjay Mahajan BjpParm Sharma Bjp#BJPGurdeep Singh Shahpini🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚*ध्यान के फायदे (लाभ)**ध्यान !!!*अभी हम यह जो भी कुछ कर रहे हैं ध्यान के लिए, तो हम कर तो रहे हैं, लेकिन,मिले गा क्या ?उनके फायदे क्या होंगे?तो हम जितने भी इंसान हैं, सभी इसी बात को मानते हैं,कि, जैसे करम करें गे,वैसा फल मिलेगा lवास्तव में, ध्यान हमारे कर्मों का बीज है lउस में सब से पहले, हमारे शुद्ध विचार उत्पन होंगे lहमारे जैसे भी ख्याल होंगे, जैसे भी विचार होंगे,वैसे ही हम करम करें गे lतो जब हम ध्यान करें गे,तो सब से पहले हामारे विचार शुद्ध होंगे, हामारे ख्याल शुद्ध होंगे, और जैसे ही हामारे ख्याल शुद हुए ,विचार शुद्ध हुए, सब से पहले हमें शान्ति मिलेगी, हमें सकून मिलेगा lहमारी जो भी अशांति होगी, अंदर की भड़ास होगी, वोह सभी ख़तम हो जाये गी, और,हम शांतचित हो जाएँ गे, और सकून महसूस करें गे lऔर जब खुद शांत होंगे, तो फिर हामारे जीवन में, अपने आप सुधार होने शुरू हो जायेगे lफिर हम जब जागते रहें गे, तभी भी सकून में, और जब सोयेंगे तभी भी शांती से, एक अच्छी नींद लें गे, जब हमारी सोच, विचार और जीवन, शांतमय होगा, हामारे बुरे विचार समाप्त हो जायेंगे, अच्छे विचार आ जायेंग,े तो फिर…….जैसे एक कहावत है,हम कहते हैं कि ‘इंसान के जैसे विचार होते हैं,वैसे वोह करम करता है, जैसे करम करता है, वैसा खुद बन जाता है, और जैसा खुद होता है,वैसा ही,फल पाता है lतो वही चीज़ें, हामारे सामने आएंगी lसब से पहल,े विचार अच्छे होंगे, और जैसे जैसे विचार अच्छे होंगे, खयालात अच्छे होंगे ,सीधी सी बात है,करम अपने आप अच्छे हो जाएँ गे lऔर जैसे ही, हामारे करम अच्छे होंगे, हम अच्छा ही करें गे, तो अच्छे कर्मों का फल, हमेशा सुख मिलता है, तो हम जब अच्छे करम करें गे, तो उसका फल हमें, संसार में,सुख मिलेगा, संसार में हमारा जीवन, कुछ बेहतर होगा, हमें इज़त, मान, शान, सुख संवृद्धि, सब मिलेगी, सम्पती वगैरा सब कुछ, उसके फल स्वरुप, मिलेगी lध्यान से,जो अच्छे करम करेंग,उनका हमें यहाँ पर अच्छा फल मिलेगा, और ध्यान के साथ, जब हम नाम ध्यान करेंगे, तो फिर हमारा अंदर, इतना उज्वल, इतना ऊंचा, इतना बेहतर, इतना प्रकाशमय, इतना प्रज्वलित होगा, कि हम अपने अंदर को शुद्ध कर के, उस सतगुरु, उस ईश्वर, उस परमात्मा को, अपने अंदर में बिठा देंगे lऔर फिर हमारे जीवन में,सत्कर्मों के कारण, हमें संसार के, सभी सुख मिलेंगे, और उसके साथ, नाम, ध्यान, के साथ, हमारे आगे के जो द्वार हैं वोह भी खुल जायेंगे lऔर हमारा लोक, और परलोक, दोनों सुधर जायेंगे lयहाँ पर भी सुखी रहें गे, वहाँ पर भी सुखी रहें गे lयहाँ पर भी शांती को पाएंगे, वहाँ पर, उसी प्रभु को पाएंगे lऔर हम लोकm परलोकm दोनों सनवारके,उसी मालिक तक पहुँच जायेंगे lऔ, हमेशा के,सुख को पाएंगे,और, यही चीज़, हमें सब से ऊंचा और सुखदायक बनाये गी lयहाँ पर भी सुख, वहाँ पर भी सुख, यहाँ पर इज़त, वहाँ पर मालिक कि रेहमत, और कृपा lऔर, हामारे दोनों जहाँ, जो हैं सुधर जायेंगे lयही, ध्यान के बड़े फायदे हैं, कि,हम, दोनों जहाँ, दोनों लोक, संवारते हैं, बनाने हैं l ‌*#समाजसेवी #वनिता #कासनियां #पंजाब* *राम राम जी🙏🙏💗*और, उसी मालिक से यही प्रार्थना है, कि,हम ऐसे बनें, कि,हम दोनों जहाँ को, संवार के, उसी मालिक को, उसकी कृपा, और, रेहमत को पा

Comments

Popular posts from this blog

baluwana news punjab update,*,Shri Guru Granth Sahib has been ruined in the marriage of Punjab Chief Minister Bhagwant Mann. Sri Guru Granth outside his official residence at the time of marriage ceremony

बलुवाना न्यूज पंजाब अपडेट,*  ********************* *पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेदअबी हुई है। शादी समारोह के समय उनके सरकारी निवास के बाहर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की गाड़ी को रोका जाता है और उसकी चेकिंग की जाती है। इससे गुरुओं की मान-मर्यादा को ठेस पहुंची है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसकी लिखित शिकायत श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी की है। उन्होंने सीएम भगवंत मान और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।*

#बेटी - बेची जा रही हैएक फटे #दुपट्टे में, वो सिमटती जा रही है।फैशन नहीं है साहेब, बेबसी छुपा रही है।मालूम है उसे,क्या है उसके #इज़्ज़त की कीमत,पैसों की झंकार की ख़ातिर, बेची जा रही है।#बाल_वनिता_महिला_आश्रम_संस्था संगरिया की #अध्यक्ष #वनिता #कासनियां #पंजाबसिसकियाँ लबों पर, खौफ़ है उसकी #आँखों में,न जाने किस वहशत के आगे,उतारी जा रही है।तलाश रही है निगाहें, एक #उम्मीद की तरफ,ये कैसी मौत है, ज़िंदा लाश सजाई जा रही है।मुक़द्दर की लकीरों ने, खींची है ग़रीबी जब से,हर #दौलतवालों की, रखैल बताई जा रही है।तमाशा बन जायेगा एक दिन, ज़रा मरने तो दो,हर दिन अख़बार में, यही सुर्खियाँ आ रही है।ऐ शीशे के #महलवालों, परदे ज़रा ढ़क लिया करो,आईने में, एक #तस्वीर तुम्हारी भी नज़र आ रही है।#बाल_वनिता_महिला_आश्रम #संगरिया की #टीम#बे_सहारा #दिलों की #धड़कन #गरीबों के #मसीहा #किसानों के #किसान 72 #कोम को #साथ में लेकर चलने वाले #सच्चे और #ईमानदार हर #इंसान की #हेल्प करने वाले #बाल #वनिता #महिला #आश्रम की #संस्था#Vnita🙏🙏🎉#विधायक #मोदीराज #बीजेपी #कांग्रेस #गुरदीप #सिंह #सहयोग#गुरदीप #किसान#कांग्रेस #वनिता

#बेटी - बेची जा रही है एक फटे #दुपट्टे में, वो सिमटती जा रही है। फैशन नहीं है साहेब, बेबसी छुपा रही है। मालूम है उसे,क्या है उसके #इज़्ज़त की कीमत, पैसों की झंकार की ख़ातिर, बेची जा रही है। #बाल_वनिता_महिला_आश्रम_संस्था संगरिया की #अध्यक्ष #वनिता #कासनियां #पंजाब सिसकियाँ लबों पर, खौफ़ है उसकी #आँखों में, न जाने किस वहशत के आगे,उतारी जा रही है। तलाश रही है निगाहें, एक #उम्मीद की तरफ, ये कैसी मौत है, ज़िंदा लाश सजाई जा रही है। मुक़द्दर की लकीरों ने, खींची है ग़रीबी जब से, हर #दौलतवालों की, रखैल बताई जा रही है। तमाशा बन जायेगा एक दिन, ज़रा मरने तो दो, हर दिन अख़बार में, यही सुर्खियाँ आ रही है। ऐ शीशे के #महलवालों, परदे ज़रा ढ़क लिया करो, आईने में, एक #तस्वीर तुम्हारी भी नज़र आ रही है। #बाल_वनिता_महिला_आश्रम  #संगरिया  की #टीम #बे_सहारा #दिलों की #धड़कन #गरीबों के #मसीहा #किसानों के #किसान 72 #कोम को #साथ में लेकर चलने वाले #सच्चे और #ईमानदार हर #इंसान की #हेल्प करने वाले #बाल #वनिता #महिला #आश्रम की #संस्था #Vnita🙏🙏🎉 #विधायक  #मोदीराज  #बीजेपी  #कांग्रेस  #गुरदीप #सिंह  #सहयोग #गुरदीप  #किसान #का

भारत के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब// 🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳✍️बाल वनिता महिला आश्रम,

नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब//          🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳✍️ किसी अन्य भाषा में पढ़ें ध्यान रखें संपादित करें नरेन्द्र दामोदरदास मोदी [a]  ( उच्चारण   सहायता · सूचना ,  गुजराती :  નરેંદ્ર દામોદરદાસ મોદી ;  जन्म : 17 सितम्बर 1950) 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे  भारत  के  प्रधानमन्त्री  बने हैं तथा  वाराणसी  से लोकसभा सांसद भी चुने गये हैं। [2] [3]  वे भारत के प्रधानमन्त्री पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैं। इससे पहले वे 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक  गुजरात  के  मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मोदी  भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) एवं  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  (आरएसएस) के सदस्य हैं। [4] नरेन्द्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमन्त्री पदस्थ कार्यालय ग्रहण  26 मई 2014 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राम नाथ कोविन्द पूर्वा धिकारी मनमोहन सिंह सांसद, लोकसभा पदस्थ कार्यालय ग्रहण  16 मई 2014 पूर्वा धिकारी मुरली मनोहर जोशी चुनाव-क्षेत्र वाराणसी गुजरात के १४वें मुख्यमन्त्री पद बहाल 7 अक्टूबर 2001 – 22 मई 2014 रा