लिफ्ट में अकेले फंसने पर क्या उपाय करना चाहिए?By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब:🥦🌹🙏🙏🌹🥦हमारे देश में लिफ्ट में फंस जाना वास्तव में एक बड़ी समस्या है । विदेशो में बिजली की कटौती अधिक मात्रा में न होने से वहां इतनी ज्यादा दिक्कत नही होती जितनी अधिक हमारे देश में, क्योंकि हमारे देश में बिजली कटौती की काफी समस्या है । ऐसे में लिफ्ट में फंस जाना बहुत बड़ी समस्या बन कर खड़ी होती है । उसमें भी जब हम अकेले लिफ्ट में फंस जाते है तब यह बड़ी डरावनी बात बन जाती है ।ऐसी घटना एक बार हमारे साथ भी घटित हो चुकी है इसलिए हम भी इसकी गंभीरता को समझते है, पर यहां हम जानते थे कि कौनसे उपायों की वजह से हम इस मुश्किल से बाहर निकल सकते है । किंतु यदि किसी को पता न हो तो यह बहुत गंभीर परेशानी का सबब बन जाती है ।आइये जानते है यदि हमारे साथ ऐसा कुछ हो जाता है तो क्या करें ??सबसे पहले डरें नही शांत रहे । अपने दिमाग को जितना शांत रखने की कोशिश करेंगे आपकी कार्यक्षमता उतनी अच्छी बनी रहेगी । वरना आप अपनी सुरक्षा को खतरे में न डाल देंगे । ...अब लिफ्ट में दिए सारी बटनों को गौर से देखो । इन बटनों में आपको ये निशानों वाली बताने दिखेंगी । इसमें ऊपरी जो बटन है उसका मतलब दरवाजा बंद करनेकी बटन ऐसा होता है । जब कि निचली बटनों की निशानियां दरवाजे को खोलने का संकेत देती है ।जब आप लिफ्ट में फंस जाती है तब सबसे पहले आपने इन निचली बटन को अर्थात दरवाजा खोलने वाली बटन को दबाते रहना है ताकि तुरंत अगर दरवाजा खुला जाता है तो तुरंत बाहर निकल सके ।इन बटनों में एक बटन और होती है जो हर लिफ्ट में आपको आसानी से दिखाई देगी जिसमें घंटी का निशान होगा । ऐसा निशान याने जब कोई लिफ्ट में फंस जाता है तो खतरे की सूचना दे सके इसलिए वह बटन होती है। इस बटन को रह रह कर दो चार बार बजाते रहें । इससे हर मंजिल पर किसी के फंसे होने की सूचना पहुंच जाती है ।कई बार कुछ लिफ्ट में फोन का निशान वाली बटन भी पाई जाती है उसे दबाने से उस लिफ्ट का सिस्टम जिस जगह से जुड़ा होता है वहाँ फोन लग जाता है , और आप उन्हें अपने फंसे हुए होने की सूचना दे सकते है ।ये सब बातें हुईं हवा बंद लिफ्ट वाली किन्तु भारत में चैनल गेट वाली लिफ्ट ज्यादा हुआ करती है । ऐसे में उसमें सुविधाएं भी कम होती है । ऐसे वक्त न डरते हुए अपने फोन से आप जिनके घर या ऑफिस जा रहें है या वापस आ रहे हो तो उन्ही को फोन कॉल करें और अपनी हालात से रूबरू कराएं ।यदि आपका फोन भी न लग रहा हो, (फोन का कई बार बन्द लिफ्ट में कवरेज न आने के कारण फोन नही लग पाता है), लेकिन फिर भी सादे मेसेज भेजे जा सकते है । तब आपने एक साथ काफी सारे लोगों को तथा वहां रहने वालों को भी सातत्य से आपके फंसे होने के मेसेज भेजना भी एक विकल्प है ।जब कोई मदत न मिल रही हो ऐसी सूरत में जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दे ताकि आपकी आवाज से लोग आपके फंसे होने की स्थिति को समझ कर आपकी सहायता के लिए दौड़ पड़ेंगे ।इस स्थिति में हमें हमारा मानसिक संतुलन सम्भाल कर रखना जरूरी होता है । वरना हमारी सांस फूलने की दिक्कत हो कर बन्द लिफ्ट में सांस घुटने की दिक्कत होने लगती है ।बस थोड़ीसी सजगता रखें आप निश्चित तौर पर बंद लिफ्ट में फंसे होने की समस्या से निजात पा लेंगे ।
हमारे देश में लिफ्ट में फंस जाना वास्तव में एक बड़ी समस्या है । विदेशो में बिजली की कटौती अधिक मात्रा में न होने से वहां इतनी ज्यादा दिक्कत नही होती जितनी अधिक हमारे देश में, क्योंकि हमारे देश में बिजली कटौती की काफी समस्या है । ऐसे में लिफ्ट में फंस जाना बहुत बड़ी समस्या बन कर खड़ी होती है । उसमें भी जब हम अकेले लिफ्ट में फंस जाते है तब यह बड़ी डरावनी बात बन जाती है ।
ऐसी घटना एक बार हमारे साथ भी घटित हो चुकी है इसलिए हम भी इसकी गंभीरता को समझते है, पर यहां हम जानते थे कि कौनसे उपायों की वजह से हम इस मुश्किल से बाहर निकल सकते है । किंतु यदि किसी को पता न हो तो यह बहुत गंभीर परेशानी का सबब बन जाती है ।
आइये जानते है यदि हमारे साथ ऐसा कुछ हो जाता है तो क्या करें ??
सबसे पहले डरें नही शांत रहे । अपने दिमाग को जितना शांत रखने की कोशिश करेंगे आपकी कार्यक्षमता उतनी अच्छी बनी रहेगी । वरना आप अपनी सुरक्षा को खतरे में न डाल देंगे । ...
अब लिफ्ट में दिए सारी बटनों को गौर से देखो । इन बटनों में आपको ये निशानों वाली बताने दिखेंगी । इसमें ऊपरी जो बटन है उसका मतलब दरवाजा बंद करनेकी बटन ऐसा होता है । जब कि निचली बटनों की निशानियां दरवाजे को खोलने का संकेत देती है ।
जब आप लिफ्ट में फंस जाती है तब सबसे पहले आपने इन निचली बटन को अर्थात दरवाजा खोलने वाली बटन को दबाते रहना है ताकि तुरंत अगर दरवाजा खुला जाता है तो तुरंत बाहर निकल सके ।
इन बटनों में एक बटन और होती है जो हर लिफ्ट में आपको आसानी से दिखाई देगी जिसमें घंटी का निशान होगा । ऐसा निशान याने जब कोई लिफ्ट में फंस जाता है तो खतरे की सूचना दे सके इसलिए वह बटन होती है। इस बटन को रह रह कर दो चार बार बजाते रहें । इससे हर मंजिल पर किसी के फंसे होने की सूचना पहुंच जाती है ।
कई बार कुछ लिफ्ट में फोन का निशान वाली बटन भी पाई जाती है उसे दबाने से उस लिफ्ट का सिस्टम जिस जगह से जुड़ा होता है वहाँ फोन लग जाता है , और आप उन्हें अपने फंसे हुए होने की सूचना दे सकते है ।
ये सब बातें हुईं हवा बंद लिफ्ट वाली किन्तु भारत में चैनल गेट वाली लिफ्ट ज्यादा हुआ करती है । ऐसे में उसमें सुविधाएं भी कम होती है । ऐसे वक्त न डरते हुए अपने फोन से आप जिनके घर या ऑफिस जा रहें है या वापस आ रहे हो तो उन्ही को फोन कॉल करें और अपनी हालात से रूबरू कराएं ।
यदि आपका फोन भी न लग रहा हो, (फोन का कई बार बन्द लिफ्ट में कवरेज न आने के कारण फोन नही लग पाता है), लेकिन फिर भी सादे मेसेज भेजे जा सकते है । तब आपने एक साथ काफी सारे लोगों को तथा वहां रहने वालों को भी सातत्य से आपके फंसे होने के मेसेज भेजना भी एक विकल्प है ।
जब कोई मदत न मिल रही हो ऐसी सूरत में जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दे ताकि आपकी आवाज से लोग आपके फंसे होने की स्थिति को समझ कर आपकी सहायता के लिए दौड़ पड़ेंगे ।
इस स्थिति में हमें हमारा मानसिक संतुलन सम्भाल कर रखना जरूरी होता है । वरना हमारी सांस फूलने की दिक्कत हो कर बन्द लिफ्ट में सांस घुटने की दिक्कत होने लगती है ।
बस थोड़ीसी सजगता रखें आप निश्चित तौर पर बंद लिफ्ट में फंसे होने की समस्या से निजात पा लेंगे ।
Comments
Post a Comment