Skip to main content

Jews, Israelis and Muslims of the worldVery few people probably know thatAt this time Israel is the only Jewish country in the world"50th Victory Day"Is celebratingBut what happened on this day 51 years ago?Hinds of India

यहूदी इजरायली और विश्व के मुसलमान 
By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब

बहुत कम लोग शायद जानते हैं कि 
इस समय विश्व का एकलौता यहूदी देश इजरायल अपना  
"50 वाँ विजयी दिवस"  
मना रहा है। 
मगर 51 साल पहले इसी दिन हुआ क्या था ?

भारत के हिन्दूवादियों और सेक्युलरों की 
आँखें खोलने वाला युद्ध है।

जिस तरह 1947 में पाकिस्तान 
भारत से अलग हुआ था 
उसी तरह से इजरायल 
फिलिस्तीन से अलग हुआ था।

बस अन्तर इतना था कि 
पाकिस्तान 
मुसलमानों के देशद्रोह का नतीजा था, और 
इजरायल यहूदियों के अधिकारों का। 
क्योंकि 
फिलिस्तीन तो क्या पूरा मध्य एशिया 
कभी यहूदियों का था 
मगर इस्लाम फैलने के साथ साथ 
इजरायल सिमटता गया। 

1947 में इजरायल बना और 
4 जून 1967 को 
मिस्र, सीरिया, जॉर्डन, इराक, लेबनॉन, अल्जीरिया, कुवैत, लीबिया, मोरक्को, पाकिस्तान और ट्यूनीशिया 

इन सभी मुस्लिम देशों ने मिलकर 
इजरायल पर हमला कर दिया।

इजरायल में उस समय 20% मुसलमान थे। 
ये 20 सालों से इजरायल को 
बहुत प्यार कर रहे थे। 

मगर जैसे ही उन्हें पता चला कि 
ख़ुदा ने इजरायल को मिटाने के लिये 
इराक और कुवैत से फौज भेजी है 
इन्होंने इजरायल में 
दङ्गे, फसाद शुरू कर दिए और 
गृहयुध्द की हालत बना डाली। 

इजरायल बेचारा बुरी तरह फॅस गया 
क्योंकि उसे बने 20 साल भी पूरे नहीं हुए थे
सेना पर्याप्त नहीं थी और 
इजरायल के अन्दर बैठे मुसलमान 
ज्यादा उत्साहित थे, 
इसलिए पुलिस प्रशासन उनसे भिड़ने में व्यस्त था।

बेचारा अकेला इजरायल फिर भी युद्ध में कूदा। 
इजरायल के मुसलमानों ने पहले दिन 
एक व्यापारिक इमारत में बम धमाका किया। 
जवाब में 
इजरायल रोया नहीं, 
बल्कि उसने सीधे ग्रेनेड फेंक दिए। 
अब यहूदियों का सब्र टूट चुका था 
उनके नागरिक भी अब इस लड़ाई में कूद पड़े

शुरू के चार दिन 
इजरायल सरकार का ध्यान सिर्फ 
इजरायल के मुसलमानों पर था। 
हालाँकि इस बीच उन्होंने 

इराक और लीबिया की सेना को पीछे धकेल दिया। 

बाहर सेना लड़ रही थी 
और
अन्दर नागरिक। 

देशभक्ति और एकता का 
ऐसा नज़ारा 
इतिहास में कभी नहीं देखा।

4 दिनों में यहूदियों ने 
अपने घर के भेदियों को 
पूरी तरह कुचलकर 
जन्नत की ओर रवाना कर दिया। 

अब उनके नागरिक सेना का हाथ बॅटाने 
सीमा पर आ गए और 
छठवाॅ दिन पूरा होते होते 
सारे इस्लामिक देश 
पीठ दिखाकर भाग चुके थे।

इजरायल ये युद्ध जीत चुका था।

अब इस युद्ध में 
भारत के लिये हज़ारों सबक छुपे हैं

ये युद्ध 6 दिन चला। 

इजरायल को 4 दिन 
अपने अन्दर के मुसलमानों पर काबू पाने में 
लग गये, 
जबकि 
बाहर वालों को उसने 2 दिन में 
कूड़े में फेंक दिया।

इजरायल के युद्ध से 2 साल पहले 
1965 में भारत ने पाकिस्तान से युद्ध किया था। 

जिसमें भारत के मुस्लिम रेजीमेण्ट के 
मुस्लिम सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ 
युद्ध लड़ने से मना कर दिया था ।

भारत और इजरायल के मुसलमानों की 
मानसिकता की तुलना 

मगर अन्तर सिर्फ इतना था की 
भारत में मुसलमान दङ्गे करने की हिम्मत 
ना जुटा सके 
क्योंकि उनकी आबादी 1950 में तब 
मात्र 6% थी, 
जबकि इजरायल में यही आबादी 
20% हो गयी थी, 
इसीलिए वहाँ दङ्गे कर लिए।

अब भारत में ये आबादी 
6% नहीं है, 
बल्कि 
20% है..!

इस युद्ध का दूसरा सन्देश यहूदी लोग 
मुसलमानों का असली रङ्ग समझ गए। 

इजरायल ने मुसलमानों पर सीधे 
कड़े कानून थोप दिए।

देशद्रोह की सज़ा 
उन्हें मौत के रूप में दी थी।

यहूदियों ने यह बताया है कि 

युद्ध में विजय 
आपकी आबादी की मोहताज नहीं है 
बल्कि
बाहर और भीतर से ही  
आपकी देशभक्ति की एकता में है।

Comments

Popular posts from this blog

baluwana news punjab update,*,Shri Guru Granth Sahib has been ruined in the marriage of Punjab Chief Minister Bhagwant Mann. Sri Guru Granth outside his official residence at the time of marriage ceremony

बलुवाना न्यूज पंजाब अपडेट,*  ********************* *पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेदअबी हुई है। शादी समारोह के समय उनके सरकारी निवास के बाहर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की गाड़ी को रोका जाता है और उसकी चेकिंग की जाती है। इससे गुरुओं की मान-मर्यादा को ठेस पहुंची है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसकी लिखित शिकायत श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी की है। उन्होंने सीएम भगवंत मान और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।*

#बेटी - बेची जा रही हैएक फटे #दुपट्टे में, वो सिमटती जा रही है।फैशन नहीं है साहेब, बेबसी छुपा रही है।मालूम है उसे,क्या है उसके #इज़्ज़त की कीमत,पैसों की झंकार की ख़ातिर, बेची जा रही है।#बाल_वनिता_महिला_आश्रम_संस्था संगरिया की #अध्यक्ष #वनिता #कासनियां #पंजाबसिसकियाँ लबों पर, खौफ़ है उसकी #आँखों में,न जाने किस वहशत के आगे,उतारी जा रही है।तलाश रही है निगाहें, एक #उम्मीद की तरफ,ये कैसी मौत है, ज़िंदा लाश सजाई जा रही है।मुक़द्दर की लकीरों ने, खींची है ग़रीबी जब से,हर #दौलतवालों की, रखैल बताई जा रही है।तमाशा बन जायेगा एक दिन, ज़रा मरने तो दो,हर दिन अख़बार में, यही सुर्खियाँ आ रही है।ऐ शीशे के #महलवालों, परदे ज़रा ढ़क लिया करो,आईने में, एक #तस्वीर तुम्हारी भी नज़र आ रही है।#बाल_वनिता_महिला_आश्रम #संगरिया की #टीम#बे_सहारा #दिलों की #धड़कन #गरीबों के #मसीहा #किसानों के #किसान 72 #कोम को #साथ में लेकर चलने वाले #सच्चे और #ईमानदार हर #इंसान की #हेल्प करने वाले #बाल #वनिता #महिला #आश्रम की #संस्था#Vnita🙏🙏🎉#विधायक #मोदीराज #बीजेपी #कांग्रेस #गुरदीप #सिंह #सहयोग#गुरदीप #किसान#कांग्रेस #वनिता

#बेटी - बेची जा रही है एक फटे #दुपट्टे में, वो सिमटती जा रही है। फैशन नहीं है साहेब, बेबसी छुपा रही है। मालूम है उसे,क्या है उसके #इज़्ज़त की कीमत, पैसों की झंकार की ख़ातिर, बेची जा रही है। #बाल_वनिता_महिला_आश्रम_संस्था संगरिया की #अध्यक्ष #वनिता #कासनियां #पंजाब सिसकियाँ लबों पर, खौफ़ है उसकी #आँखों में, न जाने किस वहशत के आगे,उतारी जा रही है। तलाश रही है निगाहें, एक #उम्मीद की तरफ, ये कैसी मौत है, ज़िंदा लाश सजाई जा रही है। मुक़द्दर की लकीरों ने, खींची है ग़रीबी जब से, हर #दौलतवालों की, रखैल बताई जा रही है। तमाशा बन जायेगा एक दिन, ज़रा मरने तो दो, हर दिन अख़बार में, यही सुर्खियाँ आ रही है। ऐ शीशे के #महलवालों, परदे ज़रा ढ़क लिया करो, आईने में, एक #तस्वीर तुम्हारी भी नज़र आ रही है। #बाल_वनिता_महिला_आश्रम  #संगरिया  की #टीम #बे_सहारा #दिलों की #धड़कन #गरीबों के #मसीहा #किसानों के #किसान 72 #कोम को #साथ में लेकर चलने वाले #सच्चे और #ईमानदार हर #इंसान की #हेल्प करने वाले #बाल #वनिता #महिला #आश्रम की #संस्था #Vnita🙏🙏🎉 #विधायक  #मोदीराज  #बीजेपी  #कांग्रेस  #गुरदीप #सिंह  #सहयोग #गुरदीप  #किसान #का

भारत के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब// 🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳✍️बाल वनिता महिला आश्रम,

नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब//          🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳✍️ किसी अन्य भाषा में पढ़ें ध्यान रखें संपादित करें नरेन्द्र दामोदरदास मोदी [a]  ( उच्चारण   सहायता · सूचना ,  गुजराती :  નરેંદ્ર દામોદરદાસ મોદી ;  जन्म : 17 सितम्बर 1950) 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे  भारत  के  प्रधानमन्त्री  बने हैं तथा  वाराणसी  से लोकसभा सांसद भी चुने गये हैं। [2] [3]  वे भारत के प्रधानमन्त्री पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैं। इससे पहले वे 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक  गुजरात  के  मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मोदी  भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) एवं  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  (आरएसएस) के सदस्य हैं। [4] नरेन्द्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमन्त्री पदस्थ कार्यालय ग्रहण  26 मई 2014 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राम नाथ कोविन्द पूर्वा धिकारी मनमोहन सिंह सांसद, लोकसभा पदस्थ कार्यालय ग्रहण  16 मई 2014 पूर्वा धिकारी मुरली मनोहर जोशी चुनाव-क्षेत्र वाराणसी गुजरात के १४वें मुख्यमन्त्री पद बहाल 7 अक्टूबर 2001 – 22 मई 2014 रा