Saline bottoms are being hung by climbing on trees in the field, people are playing haggard doctorsBy social worker Vanita Kasani Punjab41/5Where on the one hand, due to the increasing number of corona patients, beds in hospitals
खेत में पेड़ पर लटकाकर चढ़ाई जा रही सलाइन बॉटल, लोगों की जान से खेल रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर
- 1/5
जहां एक तरफ कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पतालों में बेड की कमी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के आगर मालवा से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां झोलाछाप डॉक्टर खेतों में मरीजों का इलाज कर रहे हैं. पेड़ पर सलाइन की बोतल लटका कर मरीजों को चढ़ाई जा रही हैं.
![खेत में पेड़ पर लटका कर चढ़ाई जा रही बॉटल, लोगों की जान से खेल रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर](https://akm--img--a--in-tosshub-com.cdn.ampproject.org/i/s/akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202105/agar_malwa_doctor_2.jpg)
- 2/5
दरअसल, ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को खांसी जुकाम आने पर इस बात का डर सता रहा है कि शहर जाएंगे तो उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया जाएगा इसलिए वो गांव के झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
![खेत में पेड़ पर लटका कर चढ़ाई जा रही बॉटल, लोगों की जान से खेल रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर](https://akm--img--a--in-tosshub-com.cdn.ampproject.org/i/s/akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202105/agar_malwa_doctor_3.jpg)
- 3/5
शहर में प्रशासन की तरफ से ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई भी जारी है लिहाजा प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर ऐसे झोलाछाप खेत में मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
![खेत में पेड़ पर लटका कर चढ़ाई जा रही बॉटल, लोगों की जान से खेल रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर](https://akm--img--a--in-tosshub-com.cdn.ampproject.org/i/s/akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202105/agar-malwa_doctor_1.jpg)
- 4/5
इस दौरान पेड़ पर ही सलाइन लटकाकर मरीजों को चढ़ाई जा रही है. झोलाछाप डॉक्टरों की यह करतूत प्रशासन को जैसे ही पता चली, इसे रुकवाया गया है.
![खेत में पेड़ पर लटका कर चढ़ाई जा रही बॉटल, लोगों की जान से खेल रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर](https://akm--img--a--in-tosshub-com.cdn.ampproject.org/i/s/akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202105/agar_malwa_doctor_5.jpg)
- 5/5
इस मामले में बात करते हुए बीएमओ मनीष कुरील ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर जो ग्रामीण इलाकों में इस तरह इलाज कर रहे हैं, उन पर पहले भी कार्रवाई की गई है. इस मामले में भी कार्रवाई कर रहे हैं. हमारी सबसे अपील है कि जिसको भी खांसी, ज़ुकाम जैसे लक्षण लगे वो पहले डॉक्टर को दिखाए उनके निर्देश पर अपना कोरोना टेस्ट करवाएं नहीं तो ऐसे इलाज से बाद में बहुत देर हो जाती है.
Comments
Post a Comment