Should corona be vaccinated?By Social Worker Vanita Kasaniyan Punjab:Lack of correct information often leads to wrong decisions so understand from this photo how important vaccine is.On the left is that V.
क्या कोरोना वेक्सीन लगवानी चाहिए?
सही जानकारी के आभाव में अक्सर गलत फैसले हो जाते हैं इसलिए वैक्सीन कितनी महत्वपूर्ण है इस फोटो से समझिए।
बाएं ओर उस व्यक्ति के फेफड़े हैं जिसने वैक्सीन लगवा ली और दाएँ ओर उस व्यक्ति के फेफड़े हैं जिसने वैक्सीन नहीं लगवाई और ना ही सही समय पर इलाज लिया। संक्रमण किस प्रकार फैला यह साफ दिख रहा है, इसलिए वैक्सीन अवश्य लगवाएँ।
नोट: कोरोना के हल्के से भी लक्षण दिखें तो तुरंत जांच करवाइए। सही समय पर इलाज शुरू हो जाये तो इससे आसानी से बचा जा सकता है। वैक्सीन लग जाये तो कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।
Comments
Post a Comment