Very sad!The death of BJP MLA Shri Gautamlal Meena Ji from Dhariyavad (Pratapgarh) Assembly constituency is a personal loss for me. He has served three times as an MLA with a selfless sense of his region and society.
बेहद दुःखद !
धारियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री गौतमलाल मीणा जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने तीन बार विधायक के रूप में अपने क्षेत्र व समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा की तथा लोगों में अपनी ईमानदार छवि के रूप में पहचान बनाई थी।
गौतमलाल जी के रूप में भाजपा परिवार ने मानो एक अनमोल रत्न को खो दिया है। अपनी जनता के लिए जी-तोड़ मेहनत करना और विकास कार्यों को रूकने न देने का उनका तरीका हमारी स्मृतियों में सदैव बना रहेगा। दुःख की इस घड़ी में भाजपा परिवार शोक-सतंप्त परिजनों के साथ खड़ा है।
Comments
Post a Comment