#बेटी - बेची जा रही हैएक फटे #दुपट्टे में, वो सिमटती जा रही है।फैशन नहीं है साहेब, बेबसी छुपा रही है।मालूम है उसे,क्या है उसके #इज़्ज़त की कीमत,पैसों की झंकार की ख़ातिर, बेची जा रही है।#बाल_वनिता_महिला_आश्रम_संस्था संगरिया की #अध्यक्ष #वनिता #कासनियां #पंजाबसिसकियाँ लबों पर, खौफ़ है उसकी #आँखों में,न जाने किस वहशत के आगे,उतारी जा रही है।तलाश रही है निगाहें, एक #उम्मीद की तरफ,ये कैसी मौत है, ज़िंदा लाश सजाई जा रही है।मुक़द्दर की लकीरों ने, खींची है ग़रीबी जब से,हर #दौलतवालों की, रखैल बताई जा रही है।तमाशा बन जायेगा एक दिन, ज़रा मरने तो दो,हर दिन अख़बार में, यही सुर्खियाँ आ रही है।ऐ शीशे के #महलवालों, परदे ज़रा ढ़क लिया करो,आईने में, एक #तस्वीर तुम्हारी भी नज़र आ रही है।#बाल_वनिता_महिला_आश्रम #संगरिया की #टीम#बे_सहारा #दिलों की #धड़कन #गरीबों के #मसीहा #किसानों के #किसान 72 #कोम को #साथ में लेकर चलने वाले #सच्चे और #ईमानदार हर #इंसान की #हेल्प करने वाले #बाल #वनिता #महिला #आश्रम की #संस्था#Vnita🙏🙏🎉#विधायक #मोदीराज #बीजेपी #कांग्रेस #गुरदीप #सिंह #सहयोग#गुरदीप #किसान#कांग्रेस #वनिता
#बेटी - बेची जा रही है
एक फटे #दुपट्टे में, वो सिमटती जा रही है।
फैशन नहीं है साहेब, बेबसी छुपा रही है।
मालूम है उसे,क्या है उसके #इज़्ज़त की कीमत,
पैसों की झंकार की ख़ातिर, बेची जा रही है।
#बाल_वनिता_महिला_आश्रम_संस्था संगरिया की #अध्यक्ष #वनिता #कासनियां #पंजाब
सिसकियाँ लबों पर, खौफ़ है उसकी #आँखों में,
न जाने किस वहशत के आगे,उतारी जा रही है।
तलाश रही है निगाहें, एक #उम्मीद की तरफ,
ये कैसी मौत है, ज़िंदा लाश सजाई जा रही है।
मुक़द्दर की लकीरों ने, खींची है ग़रीबी जब से,
हर #दौलतवालों की, रखैल बताई जा रही है।
तमाशा बन जायेगा एक दिन, ज़रा मरने तो दो,
हर दिन अख़बार में, यही सुर्खियाँ आ रही है।
ऐ शीशे के #महलवालों, परदे ज़रा ढ़क लिया करो,
आईने में, एक #तस्वीर तुम्हारी भी नज़र आ रही है।
#बाल_वनिता_महिला_आश्रम
#संगरिया
की #टीम
#बे_सहारा #दिलों की #धड़कन #गरीबों के #मसीहा #किसानों के #किसान 72 #कोम को #साथ में लेकर चलने वाले #सच्चे और #ईमानदार हर #इंसान की #हेल्प करने वाले #बाल #वनिता #महिला #आश्रम की #संस्था
#Vnita🙏🙏🎉
#विधायक
#मोदीराज
#बीजेपी
#कांग्रेस
#गुरदीप #सिंह
#सहयोग
#गुरदीप
#किसान
#कांग्रेस
#वनिता
Comments
Post a Comment