Skip to main content

IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं 2022 By वनिता कासनियां पंजाब आपको तो समझ आ गया होगा के IRCTC क्या है, तो चलिए जान लेते है IRCTC खाता कैसे बनाएं. अगर आपको ये tutorial समझ ने में परेशानी हो रही है तो आपके लिए Video भी दिया गया है. 1. Official Website पे जाएँ और फॉर्म भरें i) सबसे पहले आपको IRCTC के Official Account पर जाना होगा. वहां पर आपको Page के उपरी भाग में स्तिथ Sign up या Register पर click करना होता है. यहाँ पर इस लिंक(link) पे Click करें Register करने के लिए. ii) यहाँ पर नीच हमें आपके सुविधा के लिए IRCTC के Home Page की ScreenShot attach कर दी है. इस पेज में आपको ऊपर Register नजर आ रहा होगा उसके उपर click करें. IRCRC Register Hindi iii) उसके बाद ये पेज खुलेगा. ये असल में IRCTC Registration Form होता है. इस पेज में आपको सारे details भरने होंगे, वहीँ आपके सुविधा के लिए मैंने निचे form को उदहारण के तोर पर भरा है. Screenshot में जैसे जैसे form को भरा गया है आपको भी उसी तरह से अपना form भरना है. irctc registration form अब आपको Form को धीरे धीरे सही तरीके से भरना होगा. वहीँ जो चीज़ भरना है उसके विषय में मैंने नीचे आप लोगों को समझाया है. उसे ध्येयान से पढ़ लें, ताकि आगे कोई गलतियाँ न हो. (वनिता कासनियां पंजाब)। 1. User Name : – User Name character, Number या फिर दोनों को मिला के लिंक सकते हैं 2. Securuty Question :- जो सवाल आपको असनि से याद रहे वही सवाल चुंने 3. Answer : – जो सवाल आप चुने होंगे उसका उसका जवाब (answer) लिखे, मैंने भी उपर Security Question एवं answer का उधाहरण दिया हूँ 4. First name: आपके पहला नाम जैसे मैं दिया CM 5. Last Name: आपके नाम का पीछे वाला नाम जैसे मैंने दिया SHARMA 6. Date Of Birth: आपका जन्म दिन 7. Occupation: आपका काम 8. Email id: आपका email id लिखो 9. Mobile Number: जो नंबर आप इस्तिमाल करते हैं 10. Nationality: Indian 11. Address: यहाँ पे आप अपना पता लिखे 12. Country: आपके देश का नाम 13. Pin: आपके लोकल pin code को add करें 14. State: आपके राज्य का नाम 15. City और distirct: आपके जिला का नाम 16. Phone: मोबाइल नंबर जिसका आप इस्तमाल करते हैं. क्यूंकि इसमें आपको एक OTP आने वाला होता है Registration प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए. 17. उसके बाद जो भी हैं उन सबको yes करें उसके बाद जो code दिया गया हैं, उसको enter करके submit पे click करें 2. अपने रजिस्ट्रेशन को सुनिश्चित करे i) फॉर्म submit करने के बाद एक dialogue box आएगा उसमे I Agree पर click करलें. इस पेज में accept के उपर click करें. irctc accept terms ii) Accept करने के बाद आपको एक confirmation page खुलेगा. वहां ये लिखा होगा के आपका registration successfully हो गया है. irctc reg complate 3. Mobile और Email को वेरीफाई करे अब यहाँ से आपको आगे login पेज पर जाना है और वहां पर आपको अपने userid और password की मदद से login कर लेना है. अब आगे के Process को Account Verification भी कहा जाता है. इसमें आपको आपके दिए Mobile number और Email Address से आपके account को ओउप्चारिक तोर से verify किया जायेगा तब जाकर registration process पूरा होगा. आपके Mobile number और Email ID दोनों पर IRCTC का message आएगा जिसमे 6 digit का OTP मिलेगा. पहले आप mobile में मिले OTP को डालकर Mobile Number verify करें उसके बाद Email ID में मिले OTP से Email ID को verify करें. irctc email confirm 4. टिकेट बुक करे जब आप login करेंगे तो इस तरह का window आपको नज़र आएगा. जिसमें की आपको अपने फ़ोन और ईमेल पर मिले OTP को enter कर के उसे verify करना होता है. Note : कभी कभी OTP आने में समय लग सकता है ये आपके नेटवर्क पर नीतभार है. Email ID में भी थोड़ी देर कभी कभी हो सकती है. इसीलिए आप थोड़ा सब्र से काम लें. जब थोड़ी देर तक भी न मिले तो यहाँ से आप resend भी कर सकते हैं. irctc complete अब आप IRCTC online ticket Book करने के लिए तयार हैं, बस अभी आपको proceed for booking पे click करना है जो की screen shot पे साफ़ साफ़ दिख रहा है. Proceed for booking पे click करते ही ये पेज खुलेगा और इस पेज में आपको password डालना होगा और go पे click करें. irctc go एक बार जब आप OTP डालकर Mobile number और Email ID verify कर लेते हैं तो इस तरह का window आपको दिखाई देगा. Finally आपने successfully registration और confirmation पूरा कर लिया है तो अब आप अपने IRCTC Account से Ticket book करना शुरू कर सकते हैं. इसके लिए अब आप login page को ओपन करें. यहाँ से आप IRCTC Password Kaise Banaye पढ़ सकते है। ट्रेन कोच के प्रकार कक्षा या श्रेणी का मतलब है कि आप सामान्य ट्रेन कोच (General) या SL,1A,2A,3A,SL,2S,CC,GN में यात्रा करना चाहते हैं वो आपको चुनना होगा. चलिए अब अलग अलग श्रेणियों के विषय में जानते हैं. एसएल(SL)– स्लीपर क्लास(sleeper class) – चूँकि भारत में मध्य श्रेणी के लोगों की मात्रा ज्यादा है इसलिए इस Sleeper class का चुनाव सबसे ज्यादा होता है और train में ज्यादातर coaches भी SL की ही होती है. यदि कभी आपको advance या tatkal योजना के लिए इस कोच में सफ़र करने के लिए टिकट बुक करने की ज़रूरत पड़ती है. वहीँ भारत में ज्यादातर लोग बिना tickets के लिए सफ़र करना ज्यादा पसंद करते हैं जो की एक जघन्य अपराध है. 1 ए(1A)– प्रथम श्रेणी एसी(First tier AC) – यह class मुख्य रूप से अमीरों और VIPs के लिए बनाया गया है. लकड़ी के सुसज्जित डिब्बों के साथ मूल रूप से एक पांच सितारा होटल(five star hotel) के कमरे की तरह. इसका ticket मूल्य सबसे ज्यादा होती है और इसमें बहुत से प्रकार की सुविधा प्रदान करी जाती है. 2 ए(2A) – द्वितीय श्रेणी एसी(Second tier AC) – First Tier AC के बाद इसका number आता है. इसकी तुलना तीन सितारा होटल(three star hotel) से की जा सकती है. इसका मूल्य भी पहले के तुलना में थोडा कम होता है. 3 ए(3A) – तीन स्तरीय एसी(Three tier AC) – इसे average indian का AC भी कहा जाता है. इस क्लास की बनावट SL class की तरह होता है, लेकिन इसमें एसी सर्विस साथ में मिलता है, इसलिए इसका मूल्य Sleeper Class से थोडा अधिक होता है. सीसी(CC ) – चेयर कार(Chair Car) – असल में इसकी बनावट बस की तरह होती है. इसमें भी अच्छी व्यवस्था होती है और इसके मुख्य रूप से दो प्रकार होते है with AC and without AC. मौसम के अनुसार आप इसमें सफ़र कर सकते हैं. मुख्य रूप से ये कम दूरता वाले स्थान के लिए उपयुक्त होता है. 2 एस(2S) – दूसरी बैठक(Second sitting) – 3:2 सीटें, इसके लिए आपको टिकट advance में आरक्षित करना होगा. यह प्रायतः दिन की गाड़ियों में और छोटी दूरी की गाड़ियों में मौजूद होती हैं. जीएन(GN ) – इसे “सामान्य बोगी(general bogie)” कहा जाता है – यह एक द्वितीय श्रेणी के कोच होता है और इसका मूल्य सबसे कम होता है जिसके कारन इसमें हर कोई सफ़र कर सकता है. इसमें सफ़र करने के लिय आपको यात्रा की तारीख में ही टिकट बुक करना होता है क्यूंकि पहले से आप इसमें ticket book नहीं कर सकते हैं. भारत में सबसे सस्ती ticket होने के वाबजूद भी लोग इसमें free का सफ़र करना ज्यादा पसंद करते हैं. IRCTC को कौन देखरेख करता है? पहले BroadVision IRCTC को maintain करता था जो की सच में बहुत ही घटया था. लेकिन new IRCTC NGeT (Next Generation e-Ticketing) site को develop और maintain किया जाता है CRIS (Center for Railway Information Systems). CRIS ही इस site को पुरे तरीके से maintain भी करती है, वहीँ लेकिन IRCTC manage करती है System के commercial interfaces को. IRCTC नई वेबसाइट क्या है? हाल ही में ही IRCTC ने अपनी नयि New IRCTC next-generation e-ticketing website को लांच किया है : हाल ही में ही, Indian Railways की e-ticketing हिस्से ने i.e., Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) ने अपने Official Website को modernized किया है. इस new IRCTC Website में आपको बहुत से नए features देखने को मिलेंगे जो की पुराने website में नहीं थे. वहीँ बहुत से पुराने features को इसमें नए ढंग से पेश किया गया है. वहीँ ये बहुत ही ज्यादा Fast हैं और इसे migrate करना भी बड़ा आसान है पुराने के तुलना में. वहीँ irctc next generation login करना भी बहुत ही सरल है. IRCTC Train Status कैसे चेक करे? यदि आप IRCTC Live Train Status check करना चाहते हैं तब ये आप आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए लेकिन आपको Internet connection की जरुरत पड़ सकती है. ऐसे बहुत से sites हैं जहाँ पर आप Online IRCTC Live Train Status Check कर सकते हैं. उनमें से कुछ हैं Running Status: https://runningstatus.in Rail Yatri: https://www.railyatri.in/live-train-status eRail.in: https://erail.in eTrain.info: https://etrain.info/in?PAGE=runningstatus वहीँ इसमें आप IRCTC Ticket की PNR status भी check कर सकते हैं. साथ में irctc Train availablity भी check कर सकते हैं. IRCTC की कस्टमर केयर नंबर क्या है? यदि आप IRCTC के Customer Care के साथ संपर्क करना चाहते हैं तब उसकी details निचे प्रदान की गयी है. Customer Care Numbers: 0755-6610661, 0755-4090600 (Language: Hindi और English) For Railway tickets booked through IRCTC General Information I-tickets/e-tickets : care@irctc.co.in For Cancellation E-tickets : etickets@irctc.co.in IRCTC का फुल फॉर्म क्या है? IRCTC का फुल फॉर्म है “Indian Railway Catering and Tourism Corporation”. IRCTC का मालिक कौन है? Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC), एक subsidiary हिस्सा होता है Indian Railways का जो की catering, tourism और online ticketing operations को संभालता है Indian railways की. Indian Railways का मालिक है Government of India (भारत सरकार). इसे भारत सरकार के द्वारा ही maintain किया जाता है, वो भी Ministers of Railways के द्वारा. IRCTC का हिंदी रूपान्तरण क्या होगा? IRCTC का हिंदी रूपान्तरण होगा –“भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम”. आज आप ने क्या सीखा मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को IRCTC क्या है और इर्कटक अकाउंट कैसे बनाये के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को भारतीय रेलवे के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ. मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूंगी आपको यह लेख IRCTC एजेंट कैसे बने कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये. धन्यवाद, जय हिन्द.

 


IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं 2022


आपको तो समझ आ गया होगा के IRCTC क्या है, तो चलिए जान लेते है IRCTC खाता कैसे बनाएं. अगर आपको ये tutorial समझ ने में परेशानी हो रही है तो आपके लिए Video भी दिया गया है.


1. Official Website पे जाएँ और फॉर्म भरें

i) सबसे पहले आपको IRCTC के Official Account पर जाना होगा. वहां पर आपको Page के उपरी भाग में स्तिथ Sign up या Register पर click करना होता है. यहाँ पर इस लिंक(link) पे Click करें Register करने के लिए.

ii) यहाँ पर नीच हमें आपके सुविधा के लिए IRCTC के Home Page की ScreenShot attach कर दी है. इस पेज में आपको ऊपर Register नजर आ रहा होगा उसके उपर click करें.

IRCRC Register Hindi

iii) उसके बाद ये पेज खुलेगा. ये असल में IRCTC Registration Form होता है. इस पेज में आपको सारे details भरने होंगे, वहीँ आपके सुविधा के लिए मैंने निचे form को उदहारण के तोर पर भरा है. Screenshot में जैसे जैसे form को भरा गया है आपको भी उसी तरह से अपना form भरना है.

irctc registration form

अब आपको Form को धीरे धीरे सही तरीके से भरना होगा. वहीँ जो चीज़ भरना है उसके विषय में मैंने नीचे आप लोगों को समझाया है. उसे ध्येयान से पढ़ लें, ताकि आगे कोई गलतियाँ न हो.

  (वनिता कासनियां पंजाब)। 



1. User Name : – User Name character, Number या फिर दोनों को मिला के लिंक सकते हैं
2. Securuty Question :- जो सवाल आपको असनि से याद रहे वही सवाल चुंने
3. Answer : – जो सवाल आप चुने होंगे उसका उसका जवाब (answer) लिखे, मैंने भी उपर Security Question एवं answer का उधाहरण दिया हूँ
4. First name:  आपके पहला नाम जैसे मैं दिया CM
5. Last Name:  आपके नाम का पीछे वाला नाम जैसे मैंने दिया SHARMA
6. Date Of Birth:  आपका जन्म दिन
7. Occupation: आपका काम
8. Email id: आपका email id लिखो
9. Mobile Number: जो नंबर आप इस्तिमाल करते हैं
10. Nationality: Indian
11. Address: यहाँ पे आप अपना पता लिखे
12. Country: आपके देश का नाम
13. Pin: आपके लोकल pin code को add करें
14. State: आपके राज्य का नाम
15. City और distirct:  आपके जिला का नाम
16. Phone: मोबाइल नंबर जिसका आप इस्तमाल करते हैं. क्यूंकि इसमें आपको एक OTP आने वाला होता है Registration प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए.
17. उसके बाद जो भी हैं उन सबको yes करें  उसके बाद जो code दिया गया हैं, उसको enter करके submit पे click करें

2. अपने रजिस्ट्रेशन को सुनिश्चित करे

i) फॉर्म submit करने के बाद एक dialogue box आएगा उसमे I Agree पर click करलें. इस पेज में accept के उपर click करें.

irctc accept terms

ii) Accept करने के बाद आपको एक confirmation page खुलेगा. वहां ये लिखा होगा के आपका registration successfully हो गया है.

irctc reg complate

3. Mobile और Email को वेरीफाई करे

अब यहाँ से आपको आगे login पेज पर जाना है और वहां पर आपको अपने userid और password की मदद से login कर लेना है.

अब आगे के Process को Account Verification भी कहा जाता है. इसमें आपको आपके दिए Mobile number और Email Address से आपके account को ओउप्चारिक तोर से verify किया जायेगा तब जाकर registration process पूरा होगा.

आपके Mobile number और Email ID दोनों पर IRCTC का message आएगा जिसमे 6 digit का OTP मिलेगा. पहले आप mobile में मिले OTP को डालकर Mobile Number verify करें उसके बाद Email ID में मिले OTP से Email ID को verify करें.

irctc email confirm

4. टिकेट बुक करे

जब आप login करेंगे तो इस तरह का window आपको नज़र आएगा. जिसमें की आपको अपने फ़ोन और ईमेल पर मिले OTP को enter कर के उसे verify करना होता है.

Note : कभी कभी OTP आने में समय लग सकता है ये आपके नेटवर्क पर नीतभार है. Email ID में भी थोड़ी देर कभी कभी हो सकती है. इसीलिए आप थोड़ा सब्र से काम लें. जब थोड़ी देर तक भी न मिले तो यहाँ से आप resend भी कर सकते हैं. 

irctc complete

अब आप IRCTC online ticket Book करने के लिए तयार हैं, बस अभी आपको proceed for booking पे click करना है जो की screen shot पे साफ़ साफ़ दिख रहा है. Proceed for booking पे click करते ही ये पेज खुलेगा और इस पेज में आपको password डालना होगा और go पे click करें.

irctc go


एक बार जब आप OTP डालकर Mobile number और Email ID verify कर लेते हैं तो इस तरह का window आपको दिखाई देगा.

Finally आपने successfully registration और confirmation पूरा कर लिया है तो अब आप अपने IRCTC Account से Ticket book करना शुरू कर सकते हैं. इसके लिए अब आप login page को ओपन करें. यहाँ से आप IRCTC Password Kaise Banaye पढ़ सकते है।

ट्रेन कोच के प्रकार

कक्षा या श्रेणी का मतलब है कि आप सामान्य ट्रेन कोच (General) या SL,1A,2A,3A,SL,2S,CC,GN में यात्रा करना चाहते हैं वो आपको चुनना होगा. चलिए अब अलग अलग श्रेणियों के विषय में जानते हैं.

एसएल(SL)– स्लीपर क्लास(sleeper class) – चूँकि भारत में मध्य श्रेणी के लोगों की मात्रा ज्यादा है इसलिए इस Sleeper class का चुनाव सबसे ज्यादा होता है और train में ज्यादातर coaches भी SL की ही होती है. यदि कभी आपको advance या tatkal योजना के लिए इस कोच में सफ़र करने के लिए टिकट बुक करने की ज़रूरत पड़ती है. वहीँ भारत में ज्यादातर लोग बिना tickets के लिए सफ़र करना ज्यादा पसंद करते हैं जो की एक जघन्य अपराध है.

1 ए(1A)– प्रथम श्रेणी एसी(First tier AC) – यह class मुख्य रूप से अमीरों और VIPs के लिए बनाया गया है. लकड़ी के सुसज्जित डिब्बों के साथ मूल रूप से एक पांच सितारा होटल(five star hotel) के कमरे की तरह. इसका ticket मूल्य सबसे ज्यादा होती है और इसमें बहुत से प्रकार की सुविधा प्रदान करी जाती है.

2 ए(2A) – द्वितीय श्रेणी एसी(Second tier AC) – First Tier AC के बाद इसका number आता है. इसकी तुलना तीन सितारा होटल(three star hotel) से की जा सकती है. इसका मूल्य भी पहले के तुलना में थोडा कम होता है.

3 ए(3A) – तीन स्तरीय एसी(Three tier AC) – इसे average indian का AC भी कहा जाता है. इस क्लास की बनावट SL class की तरह होता है, लेकिन इसमें एसी सर्विस साथ में मिलता है, इसलिए इसका मूल्य Sleeper Class से थोडा अधिक होता है.

सीसी(CC ) – चेयर कार(Chair Car) – असल में इसकी बनावट बस की तरह होती है. इसमें भी अच्छी व्यवस्था होती है और इसके मुख्य रूप से दो प्रकार होते है with AC and without AC. मौसम के अनुसार आप इसमें सफ़र कर सकते हैं. मुख्य रूप से ये कम दूरता वाले स्थान के लिए उपयुक्त होता है.

2 एस(2S) – दूसरी बैठक(Second sitting) – 3:2 सीटें, इसके लिए आपको टिकट advance में आरक्षित करना होगा. यह प्रायतः दिन की गाड़ियों में और छोटी दूरी की गाड़ियों में मौजूद होती हैं.

जीएन(GN ) – इसे “सामान्य बोगी(general bogie)” कहा जाता है – यह एक द्वितीय श्रेणी के कोच होता है और इसका मूल्य सबसे कम होता है जिसके कारन इसमें हर कोई सफ़र कर सकता है.

इसमें सफ़र करने के लिय आपको यात्रा की तारीख में ही टिकट बुक करना होता है क्यूंकि पहले से आप इसमें ticket book नहीं कर सकते हैं. भारत में सबसे सस्ती ticket होने के वाबजूद भी लोग इसमें free का सफ़र करना ज्यादा पसंद करते हैं.

IRCTC को कौन देखरेख करता है?

पहले BroadVision IRCTC को maintain करता था जो की सच में बहुत ही घटया था. लेकिन new IRCTC NGeT (Next Generation e-Ticketing) site को develop और maintain किया जाता है CRIS (Center for Railway Information Systems).

CRIS ही इस site को पुरे तरीके से maintain भी करती है, वहीँ लेकिन IRCTC manage करती है System के commercial interfaces को.

IRCTC नई वेबसाइट क्या है?

हाल ही में ही IRCTC ने अपनी नयि New IRCTC next-generation e-ticketing website को लांच किया है : हाल ही में ही, Indian Railways की e-ticketing हिस्से ने i.e., Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) ने अपने Official Website को modernized किया है.

इस new IRCTC Website में आपको बहुत से नए features देखने को मिलेंगे जो की पुराने website में नहीं थे. वहीँ बहुत से पुराने features को इसमें नए ढंग से पेश किया गया है. वहीँ ये बहुत ही ज्यादा Fast हैं और इसे migrate करना भी बड़ा आसान है पुराने के तुलना में. वहीँ irctc next generation login करना भी बहुत ही सरल है.

IRCTC Train Status कैसे चेक करे?

यदि आप IRCTC Live Train Status check करना चाहते हैं तब ये आप आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए लेकिन आपको Internet connection की जरुरत पड़ सकती है. ऐसे बहुत से sites हैं जहाँ पर आप Online IRCTC Live Train Status Check कर सकते हैं. उनमें से कुछ हैं

Running Status: https://runningstatus.in
Rail Yatri: https://www.railyatri.in/live-train-status
eRail.in: https://erail.in
eTrain.info: https://etrain.info/in?PAGE=runningstatus


वहीँ इसमें आप IRCTC Ticket की PNR status भी check कर सकते हैं. साथ में irctc Train availablity भी check कर सकते हैं.

IRCTC की कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यदि आप IRCTC के Customer Care के साथ संपर्क करना चाहते हैं तब उसकी details निचे प्रदान की गयी है.

Customer Care Numbers: 0755-6610661, 0755-4090600 (Language: Hindi और English)
For Railway tickets booked through IRCTC
General Information
I-tickets/e-tickets : care@irctc.co.in
For Cancellation E-tickets : etickets@irctc.co.in

IRCTC का फुल फॉर्म क्या है?

IRCTC का फुल फॉर्म है “Indian Railway Catering and Tourism Corporation”.

IRCTC का मालिक कौन है?

Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC), एक subsidiary हिस्सा होता है Indian Railways का जो की catering, tourism और online ticketing operations को संभालता है Indian railways की.

Indian Railways का मालिक है Government of India (भारत सरकार). इसे भारत सरकार के द्वारा ही maintain किया जाता है, वो भी Ministers of Railways के द्वारा.

IRCTC का हिंदी रूपान्तरण क्या होगा?

IRCTC का हिंदी रूपान्तरण होगा –“भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम”.

आज आप ने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को IRCTC क्या है और इर्कटक अकाउंट कैसे बनाये के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को भारतीय रेलवे के बारे में समझ आ गया होगा.

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूंगी

आपको यह लेख IRCTC एजेंट कैसे बने कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.


मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये. धन्यवाद, जय हिन्द.



Comments

Popular posts from this blog

वास्तु मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 Main Gate Design Images (लोहा गेट ) By वनिता कासनियां पंजाब ?hi Hindiइस पोस्ट में मैं आपको घर के मुख्य या मेन गेट डिजाईन फोटो के बारें में बताने वाला हूँ. एक बार घर कंस्ट्रक्शन का मुख्य काम होने के बाद आपको क्रिएटिव तरीके से सोचने की जरुरत होती हैं. घर के लिए पेंट, गेट की डिजाईन को इस कद्र चुनना चाहिए कि वह घर की सुन्दरता और शोभा को बढ़ा सके. दूसरा कारन यह भी हैं कि यह आपके सपनों का एक हिस्सा होगा, इसलिए घर के मेन गेट की डिजाईन को बहुत अच्छी और मजबूत चुननी चाहिए.यहाँ मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 सलेक्शन में लगभग 45 से अधिक अलग अलग सुन्दर डिजाईन का सिलेक्शन किया हैं. आप इन डिजाईन को देखकर अपने लिए कोई सुन्दर विचार निकाल सकते हैं.बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रमसुन्दर मेन गेट डिजाइन फोटो 2022अगर घर का कंस्ट्रक्शन काम पूरा हो गया हैं तो अब आपको इसकी सिक्यूरिटी और प्राइवेसी के बारें मे सोचना चाहिए. एक ऊँचा और मजबूत गेट घर को सिक्योर तो बनाता ही हैं, साथ में घर को सुन्दर भी बनाता हैं.2आजकल घर का मेन गेट कई डिजाईनों में बनने लग गया हैं. आप यहाँ दिखाई गयी अलग अलग डिजाईन में से कोई भी डिजाईन को चुन सकते हैं.3Main gate design photo 20224एंट्रेंस गेट कई प्रकार का होता हैं. एंट्रेंस या घर का मेन गेट का प्रकार स्विंग गेट होता हैं. स्विंग गेट अन्दर या बाहर की तरफ खुलते हैं. स्विंग गेट, सिंगल स्विंग गेट, डबल स्विंग गेट मोडल्स में आते हैं. आमतौर पर आवासीय गहरो में मेन गेट के रूप में स्विंग गेट का ऊपयोग किया जाता हैं. 5मुख्य गेट का एक प्रकार स्लाइडिंग गेट होता हैं. स्लाइडिंग गेट एक पटरी पर रेल की तरह चलते हैं, यह गेट सुरक्षा की दृष्टि से काफी अच्छे होते हैं. क्योंकि बाहर से लॉक तक आसानी से हाथ नहीं पहुँचता हैं. स्लाइडिंग गेट ड्राइव गेट के रूप में हाई सिक्यूरिटी प्रदान करते हैं.6घर के मेन गेट डिजाइन फोटो 20227हालांकि लोग घरों के बाहर लिफ्ट गेट नहीं बनाते हैं. वाहन और गाड़ियों को आवाजाही के लिए अनुमति देने के लिएय फाटक या गेट को ऊपर किया जाता हैं. लिफ्ट गेट तब चुना जाता हैं, जब घर के सामने जमीन बहुत कम होती हैं. मेन गेट डिजाइन फोटोघर का मुख्य प्रवेश द्वार खरीदने से पहले या मुख्य गेट बनाने से पहले यह सुनिश्चित जरूर कर ले कि आपने जो भी माप चुना हैं वह ठीक आयामों में मापा गया हो. 9Iron gate design photo 202210एक अच्छा गेट बनाने की चाहत रखते हैं तो आपको पहले खुद से पूछे की आप गेट से क्या उम्मीद रखते हैं, या आपकी घर के मुख्य गेट को लेकर क्या उमीदें हैं.11ऐसा हो सकता हैं कि जो गेट दिखने में सुन्दर होता हैं, वह उतना मजबूत भी हो, इसकी कोई गारंटी नहीं हैं. गेट स्टाइलिश होने के साथ साथ मजबूत भी होना चाहिए. इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखे.12Loha gate photo for new house13गेट के लिए सही सामग्री चुने, गेट के लिए लोहा चुन सकते हैं. लोहा के अलावा आप लकड़ी भी चुन सकते हैं, लकड़ी के अलावा मार्बल भी चुना जा सकता हैं. सभी कीमत लग अलग होती हैं. लोहा का गेट सबसे सस्ता पड़ सकता हैं. उत्तम दर्जे की लकड़ी काफी महँगी पड़ सकती हैं.14यदि आप अपने गेट में लिफ्ट लगाने चाहते हैं, तो इस बात का पूरा ध्यान रखे की लिफ्ट की ऊंचाई आपके वाहन की ऊंचाई से अधिक हो.15लोहा गेट डिजाइन फोटोलोहा का गेट जिस पर सिल्वर कलर की इंटर डिजाईन आप देख सकते हैं. इस डिजाईन से गेट का लुक बहुत ही अद्भुत लग रहा हैं. आप देख सकते हैं कि गेट का कलर बिलकुल घर के कलर से मिलता झूलता हैं.17स्टील लुक के कलर में आप इस सुन्दर घर के मुख्य गेट को देख सकते है.18घरों के लिए सामने गेट डिजाइन19मेन गेट डिजाइन फोटो को आप इन इमेज में देख सकते हैं.20मेन गेट डिजाइन फोटो को देखे.21Ghar ke main darvaje ki design photo22फेंसी और न्यू डिजाईन से मिक्स गेट को आप इस फोटो में देख सकते हैं.23सिंपल हैंडल ओपनिंग गेट डिजाईन आप देख सकते, यह डिजाईन आजकल खूब पसंद नहीं की जाती हैं.घर के मेन दरवाजे की डिजाइन25बहुत ही सुन्दर और आकर्षक गेट की डिजाईन को आप इस फोटो में देख सकते हैं. इस तरह की डिजाईन आजकल खूब पसंद की जाती हैं.27घर के बाहर के मेन गेट की डिजाइन28मजबूत और सुन्दर भाला रेलिंग के रूप में यह डिजाईन घर के मुख्य दरवाजे गेट के लिए पसंद की जा सकती हैं.29यह एक चादर गेट हैं, घर के लिए मुख्य दरवाजे के रूप में इसको पसंद किया जा सकता हैं.30चादर गेट डिजाइन31बीच में पतली चद्दर पट्टी का मुख्य गेट आपके दिल को खुश कर सकता हैं.चद्दर पाइपों से मिलकर बना यह गेट आपको खूब पसंद आ सकता हैं.33फैंसी लोहा गेट डिजाइन फोटो 34प्लेन सिंपल और हल्का आप इस मेन गेट को फोटो में दख सकते हैं.35बड़ा मेहराब आकर का यह गेट बहुत ही मजबूत होता हैं, इसका वजन लगभग 300 किलो तक होता हैं.36फैंसी गेट डिजाईन फोटो37लकड़ी लुक का सुन्दर मुख्य गेट आप इस फोटो में देख सकते हैं.38वाहन की एंट्री और घर के सदस्यों के लिए अलग अलग दो गेट बनाए जा सकते हैं. इसका फायदा यह हैं की बार बार बड़ा वाला गेट को खोलने की जरुरत नहीं होती हैं.नए जमाने के गेट डिजाईन39लकड़ी का बना हुआ यह गेट आपको खूब पसंद आएगा. अगर मुख्य दरवाजे पर लकड़ी का गेट बनाया जाता हैं, तो यह ध्यान रखना चाहिए कि लकड़ी वाटर प्रूफ हो.लोहे की चादर और सिंपल डिजाईन से बना गेट आप इस घर के मेन गेट पर देख सकते हैं.41नए घर के गेट42लोहे की सिंपल डिजाईन का गेट आप इस घर के मुख्य गेट में देख सकते हैं.43मकान के टावर की डिजाइन – Staircase Tower Design photo simple Homeदुनिया का सबसे ऊंचा बड़ा बिल्डिंग टावर इमारत (duniya ki sabse unchi building)43घर के लिए एंट्रेंस गेट डिजाईन फोटो44यहाँ बताये गए डिजाईन आपको अगर पसंद आये हो तो हमने मकान टावर और घर के समें की डिजाईन की फोटो डिजाईन भी अपलोड की हैं. आप उनको भी देख सकते हैं.45घर का बाहरी डिजाइन फोटो & गांव के घर का डिजाइन – Village House Designघ बनाने का तरीका – Ghar Banane Ka Tarika in hindiLeave a ReplyYour email address will not be published. Required fields are marked *Name * Email * Website Comment * Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post Comment

Skip to conte वास्तु मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 Main Gate Design Images(लोहा गेट) By वनिता कासनियां पंजाब ?  Hindi इस पोस्ट में मैं आपको घर के मुख्य या मेन गेट डिजाईन फोटो के बारें में बताने वाला हूँ. एक बार घर कंस्ट्रक्शन का मुख्य काम होने के बाद आपको क्रिएटिव तरीके से सोचने की जरुरत होती हैं. घर के लिए पेंट, गेट की डिजाईन को इस कद्र चुनना चाहिए कि वह घर की सुन्दरता और शोभा को बढ़ा सके. दूसरा कारन यह भी हैं कि यह आपके सपनों का एक हिस्सा होगा ,  इसलिए घर के मेन गेट की डिजाईन को बहुत अच्छी और मजबूत चुननी चाहिए. यहाँ मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 सलेक्शन में लगभग 45 से अधिक अलग अलग सुन्दर डिजाईन का सिलेक्शन किया हैं. आप इन डिजाईन को देखकर अपने लिए कोई सुन्दर विचार निकाल सकते हैं. बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम सुन्दर मेन गेट डिजाइन फोटो 2022 अगर घर का कंस्ट्रक्शन काम पूरा हो गया हैं तो अब आपको इसकी सिक्यूरिटी और प्राइवेसी के बारें मे सोचना चाहिए. एक ऊँचा और मजबूत गेट घर को सिक्योर तो बनाता ही हैं, साथ में घर को सुन्दर भी बनाता हैं. आजकल घर का मेन गेट कई डिजाईनों में बनने लग गया हैं. ...

भारत के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब// 🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳✍️बाल वनिता महिला आश्रम,

नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब//          🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳✍️ किसी अन्य भाषा में पढ़ें ध्यान रखें संपादित करें नरेन्द्र दामोदरदास मोदी [a]  ( उच्चारण   सहायता · सूचना ,  गुजराती :  નરેંદ્ર દામોદરદાસ મોદી ;  जन्म : 17 सितम्बर 1950) 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे  भारत  के  प्रधानमन्त्री  बने हैं तथा  वाराणसी  से लोकसभा सांसद भी चुने गये हैं। [2] [3]  वे भारत के प्रधानमन्त्री पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैं। इससे पहले वे 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक  गुजरात  के  मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मोदी  भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) एवं  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  (आरएसएस) के सदस्य हैं। [4] नरेन्द्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमन्त्री पदस्थ कार्यालय ग्रहण  26 मई 2014 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राम नाथ कोविन्द पूर्वा धिकारी मनमोहन सिंह सांसद, लोकसभा पदस्थ कार्यालय...

Fire god By social worker Vanita Kasani PunjabRead in another languagedownloadTake careEditAgni is the god of fire in Hinduism. He is the means of filling the sacrificial fire for all the gods.

अग्नि देव By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब किसी अन्य भाषा में पढ़ें डाउनलोड करें ध्यान रखें संपादित करें अग्नि   हिन्दू धर्म  में आग के देवता हैं। वो सभी  देवताओं  के लिये  यज्ञ-वस्तु  भरण करने का माध्यम माने जाते हैं -- इसलिये उनकी उपाधि  भारत  है।  वैदिक काल  से अग्नि सबसे ऊँचे देवों में से हैं। पौराणिक युग में  अग्नि पुराण  नामक एक ग्रन्थ भी रचित हुआ। हिन्दू धर्म विधि में यज्ञ, हवन और विवाहों में अग्नि द्वारा ही देवताओं की पूजा की जाती है। अग्नि देव आग  के देवता संबंध देवता ,  आदित्य मंत्र ॐ अग्नये स्वाहा। इदं अग्नये इदं न मम॥ अस्त्र तलवार जीवनसाथी स्वाहा सवारी भेड़ परिवार संपादित करें सामूहिक यज्ञ नामक पुस्तक के अनुसार अग्नि की पत्नी का नाम स्वाहा था जो कि  दक्ष प्रजापति  तथा  आकूति  की पुत्री थीं। [1]  उनके तीन पुत्र पावक, पवमान तथा शुचि थे। इन्हीं में से एक द्वितीय  मनु   स्वरोचिष मनु  हुए तथा इन्हीं तीनों से ४५ प्रकार के अग्नियों का प्राकट्य हुआ। [2] सन्दर्भ संपादित करें ...