baluwana news punjab update,*,Shri Guru Granth Sahib has been ruined in the marriage of Punjab Chief Minister Bhagwant Mann. Sri Guru Granth outside his official residence at the time of marriage ceremony
बलुवाना न्यूज पंजाब अपडेट,*
*********************
*पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेदअबी हुई है। शादी समारोह के समय उनके सरकारी निवास के बाहर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की गाड़ी को रोका जाता है और उसकी चेकिंग की जाती है। इससे गुरुओं की मान-मर्यादा को ठेस पहुंची है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसकी लिखित शिकायत श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी की है। उन्होंने सीएम भगवंत मान और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।*
Comments
Post a Comment