Skip to main content

#बलुवाना #न्यूज #पंजाब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. राष्ट्रपति भवन पहुंची शेख हसीना का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहे.#राष्ट्रपति भवन में #प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी ने #शेख_हसीना से मुलाकात की. वहीं, शेख हसीना ने भव्य स्वागत के बाद कहा कि, भारत हमारा दोस्त है. मेरा जब भी भारत आना होता है मेरे लिए बहुत खुशी की बात होती है. शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज अलग से बैठक होनी है. इसके अलावा शेख हसीना राष्ट्रपति #द्रोपदी_मुर्मू और #उपराष्ट्रपति #जगदीप_धनखड़ से #मुलाकात करेंगी. #बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'दिल्ली #भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है. मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक #सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं. हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं.' शेख हसीना ने कहा, "हमारा मुख्य ध्यान अपने लोगों के संघ, गरीबी उन्मूलन और #अर्थव्यवस्था को विकसित करना है. इन सभी मुद्दों के साथ, मुझे लगता है कि हमारे 2 #देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण #एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके. यही हमारा मुख्य फोकस है." बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि यह एक बहुत ही उपयोगी चर्चा होगी और हमारा मुख्य उद्देश्य #आर्थिक रूप से विकसित होना और हमारे लोगों की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करना है जो हम कर पाएंगे. दोस्ती से आप किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं इसलिए, हम हमेशा ऐसा करते हैं." #Vnitaबांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने #राजघाट पर #पुष्पांजलि अर्पित की.



राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना से मुलाकात की. वहीं, शेख हसीना ने भव्य स्वागत के बाद कहा कि, भारत हमारा दोस्त है. मेरा जब भी भारत आना होता है मेरे लिए बहुत खुशी की बात होती है.

शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज अलग से बैठक होनी है. इसके अलावा शेख हसीना राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी.

बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'दिल्ली भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है. मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं. हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं.'

शेख हसीना ने कहा, "हमारा मुख्य ध्यान अपने लोगों के संघ, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है. इन सभी मुद्दों के साथ, मुझे लगता है कि हमारे 2 देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके. यही हमारा मुख्य फोकस है."

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि यह एक बहुत ही उपयोगी चर्चा होगी और हमारा मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से विकसित होना और हमारे लोगों की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करना है जो हम कर पाएंगे. दोस्ती से आप किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं इसलिए, हम हमेशा ऐसा करते हैं."

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की.

Comments

Popular posts from this blog

baluwana news punjab update,*,Shri Guru Granth Sahib has been ruined in the marriage of Punjab Chief Minister Bhagwant Mann. Sri Guru Granth outside his official residence at the time of marriage ceremony

बलुवाना न्यूज पंजाब अपडेट,*  ********************* *पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेदअबी हुई है। शादी समारोह के समय उनके सरकारी निवास के बाहर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की गाड़ी को रोका जाता है और उसकी चेकिंग की जाती है। इससे गुरुओं की मान-मर्यादा को ठेस पहुंची है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसकी लिखित शिकायत श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी की है। उन्होंने सीएम भगवंत मान और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।*

#बेटी - बेची जा रही हैएक फटे #दुपट्टे में, वो सिमटती जा रही है।फैशन नहीं है साहेब, बेबसी छुपा रही है।मालूम है उसे,क्या है उसके #इज़्ज़त की कीमत,पैसों की झंकार की ख़ातिर, बेची जा रही है।#बाल_वनिता_महिला_आश्रम_संस्था संगरिया की #अध्यक्ष #वनिता #कासनियां #पंजाबसिसकियाँ लबों पर, खौफ़ है उसकी #आँखों में,न जाने किस वहशत के आगे,उतारी जा रही है।तलाश रही है निगाहें, एक #उम्मीद की तरफ,ये कैसी मौत है, ज़िंदा लाश सजाई जा रही है।मुक़द्दर की लकीरों ने, खींची है ग़रीबी जब से,हर #दौलतवालों की, रखैल बताई जा रही है।तमाशा बन जायेगा एक दिन, ज़रा मरने तो दो,हर दिन अख़बार में, यही सुर्खियाँ आ रही है।ऐ शीशे के #महलवालों, परदे ज़रा ढ़क लिया करो,आईने में, एक #तस्वीर तुम्हारी भी नज़र आ रही है।#बाल_वनिता_महिला_आश्रम #संगरिया की #टीम#बे_सहारा #दिलों की #धड़कन #गरीबों के #मसीहा #किसानों के #किसान 72 #कोम को #साथ में लेकर चलने वाले #सच्चे और #ईमानदार हर #इंसान की #हेल्प करने वाले #बाल #वनिता #महिला #आश्रम की #संस्था#Vnita🙏🙏🎉#विधायक #मोदीराज #बीजेपी #कांग्रेस #गुरदीप #सिंह #सहयोग#गुरदीप #किसान#कांग्रेस #वनिता

#बेटी - बेची जा रही है एक फटे #दुपट्टे में, वो सिमटती जा रही है। फैशन नहीं है साहेब, बेबसी छुपा रही है। मालूम है उसे,क्या है उसके #इज़्ज़त की कीमत, पैसों की झंकार की ख़ातिर, बेची जा रही है। #बाल_वनिता_महिला_आश्रम_संस्था संगरिया की #अध्यक्ष #वनिता #कासनियां #पंजाब सिसकियाँ लबों पर, खौफ़ है उसकी #आँखों में, न जाने किस वहशत के आगे,उतारी जा रही है। तलाश रही है निगाहें, एक #उम्मीद की तरफ, ये कैसी मौत है, ज़िंदा लाश सजाई जा रही है। मुक़द्दर की लकीरों ने, खींची है ग़रीबी जब से, हर #दौलतवालों की, रखैल बताई जा रही है। तमाशा बन जायेगा एक दिन, ज़रा मरने तो दो, हर दिन अख़बार में, यही सुर्खियाँ आ रही है। ऐ शीशे के #महलवालों, परदे ज़रा ढ़क लिया करो, आईने में, एक #तस्वीर तुम्हारी भी नज़र आ रही है। #बाल_वनिता_महिला_आश्रम  #संगरिया  की #टीम #बे_सहारा #दिलों की #धड़कन #गरीबों के #मसीहा #किसानों के #किसान 72 #कोम को #साथ में लेकर चलने वाले #सच्चे और #ईमानदार हर #इंसान की #हेल्प करने वाले #बाल #वनिता #महिला #आश्रम की #संस्था #Vnita🙏🙏🎉 #विधायक  #मोदीराज  #बीजेपी  #कांग्रेस  #गुरदीप #सिंह  #सहयोग #गुरदीप  #किसान #का

भारत के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब// 🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳✍️बाल वनिता महिला आश्रम,

नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब//          🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳✍️ किसी अन्य भाषा में पढ़ें ध्यान रखें संपादित करें नरेन्द्र दामोदरदास मोदी [a]  ( उच्चारण   सहायता · सूचना ,  गुजराती :  નરેંદ્ર દામોદરદાસ મોદી ;  जन्म : 17 सितम्बर 1950) 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे  भारत  के  प्रधानमन्त्री  बने हैं तथा  वाराणसी  से लोकसभा सांसद भी चुने गये हैं। [2] [3]  वे भारत के प्रधानमन्त्री पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैं। इससे पहले वे 7 अक्तूबर 2001 से 22 मई 2014 तक  गुजरात  के  मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मोदी  भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) एवं  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  (आरएसएस) के सदस्य हैं। [4] नरेन्द्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमन्त्री पदस्थ कार्यालय ग्रहण  26 मई 2014 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राम नाथ कोविन्द पूर्वा धिकारी मनमोहन सिंह सांसद, लोकसभा पदस्थ कार्यालय ग्रहण  16 मई 2014 पूर्वा धिकारी मुरली मनोहर जोशी चुनाव-क्षेत्र वाराणसी गुजरात के १४वें मुख्यमन्त्री पद बहाल 7 अक्टूबर 2001 – 22 मई 2014 रा