Skip to main content

Posts

जब एक बच्चा पैदा होता है और गर्भनाल काट दी जाती है, तो उस टुकड़े का क्या होता है जो अभी भी माँ से जुड़ा होता है?

जब एक बच्चा पैदा होता है और गर्भनाल काट दी जाती है, तो उस टुकड़े का क्या होता है जो अभी भी माँ से जुड़ा होता है? By  वनिता कासनियां पंजाब बच्चा पैदा होने पर वह भाग गर्भनाल काट दी जाती है तो क्या होता है ? यह भाग जो मां से जुड़ा होता है उसे प्लेसेंटा कहते हैं । यह बच्चे को भोजन देने का काम करता है। हर माह एक निश्चित समय पर इसी के कारण पेट मे दर्द होता है। यह एक निश्चित स्थान होता है जो हर माह एक निश्चित समय पर फ़ूल ता है और चट कता है। जिससे रक्त आता है।और पेट मे दर्द होता है । इसे मेन्सट्रूअल सायकिल , एम सी , पीरियड या माहवारी कहते हँ। यह प्रकृति की ओर से एक दिया गया वरदान है जो स्वयं अपने भोजन का इंतजाम कर देता है। मां जो भी चीज खाती है इसके द्वारा बच्चे को मिलती है। यह इसके द्वारा माँ से सांस भी लेता है। बच्चा पैदा होने के बाद मां को सुरक्षित रखने के लिए इसी यह निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं । एक लोहे के चमचे को पानी में छौंक कर पानी दिया जाता है।इससे आयरन मिलता है। इसके लिये ही तो चरुआ रखते हैं व अजवायन का गर्म पानी पिलाते हैं । या पीपरामूल को भी खौलाकर पानी बनाते हैं। अजवायन की धू...

वास्तु में छिपे हुए कैमरों का पता कैसे लगाया जा सकता है?

वास्तु में छिपे हुए कैमरों का पता कैसे लगाया जा सकता है? By वनिता कासनियां पंजाब ? कोई आपको देख रहा है प्रौद्योगिकी ने उन्नत किया है कि जासूसी कैमरा एक छोटा, चिकना और चतुर डिजाइन है जिसे एक वस्तु के रूप में प्रच्छन्न किया जा सकता है। शॉपिंग मॉल में चेंजिंग रूम के अंदर हॉस्टल, होटल के कमरे, कारवां (एक अभिनेत्री के मामले में) और किराए के फ्लैट/पीजी आवास में रहने वाली महिलाओं के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है। हम खबरें सुनते आ रहे हैं कि छिपे हुए कैमरे का इस्तेमाल महिलाओं को नहाते समय और कपड़े बदलते समय कैद करने के लिए किया जाता है। प्रतिद्वंदी लाइव स्ट्रीम सुविधा का उपयोग करके बिना कैमरे को स्विच ऑन किए रिकॉर्ड कर सकते हैं, क्योंकि वे गति का पता लगाने में सक्षम हैं, और वे स्वचालित रूप से रिकॉर्डिंग शुरू कर देते हैं। लाइव रिकॉर्ड किए गए वीडियो क्लाउड सर्वर में संग्रहीत होते हैं, और आप छिपे हुए कैमरे को तोड़कर रिकॉर्डिंग को नष्ट नहीं कर सकते। 2018 में चेन्नई में हुई एक भयानक घटना; कामकाजी महिला छात्रावास की मालिक ने कई जगहों पर स्पाई कैमरा छुपाया था, खासकर हर बाथरूम के अंदर 3 कैमरे...

#पंजाब #अबोहर: पास्ता एक इटैलियन डिश है जिसको खाने की डिमांड बच्चे हों या बड़े हर कोई करता रहता है। पास्ता की एक खास बात ये कि ये बहुत ही जल्दी और आसानी से बनकर तैयार हो जाता है।इसलिए इसको लोग सुबह के नाश्ते या शाम के स्नैक्स में बनाकर खाते हैं। वैसे तो पास्ते की कई वैराइटीज मौजूद हैं जैसे- वाइट सॉस पास्ता, रेड सॉस पास्ता या वेजिटेबल पास्ता आदि। जिसको लोग खूब चाब से खाते है। लेकिन क्या कभी आपने मखनी पास्ता के बारे में सुना है या खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मखनी पास्ता बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इस पास्ते को ग्रेवी के साथ पकाया जाता है। ये खाने में बहत ही स्वादिष्ठ और डिलीशियस होता है। इसको आप शाम के स्नैक में फटाफट बनाकर तैयार कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं मखनी पास्ता बनाने की रेसिपी-By #वनिता #कासनियां_पंजाब#मखनी #पास्ता बनाने की #सामग्री-ग्रेवी बनाने के लिए--बटर 1 टेबलस्पून-प्याज 1 कटा हुआ-टमाटर 2 बड़े कटे हुए-अदरक 1 छोटा टुकड़ा-लहसुन 4-देगी मिर्च 1/2 टीस्पून-काजू 5-नमक स्वादानुसारपास्ता बनाने के लिए--पास्ता 2 कप उबले हुए-बटर 2 टेबलस्पून-कसूरी मेथी 1 टीस्पून-धनिया पत्ती 1 टेबलस्पून-क्रीम फ्रेश-नमक स्वादानुसारमखनी पास्ता बनाने की रेसिपी-इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले टमाटर को एक कुकर में डालें।फिर आप इसमें काजू, अदरक, प्याज, हरी मिर्च, 2-3 इलायची, लहसुन और देगी मिर्च पाउडर डालें।इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा पानी डालें और 2-3 सीटी लगाकर पका लें।फिर आप जब टमाटर पक जाएं तो इसे ब्लेंड करके एक बाउल में छान लें।इसके बाद आप इससे छीलकर टमाटर के बीज अलग कर लें।फिर आप एक कढ़ाई में बटर डालें और पिघलाएं।इसके बाद आप इसमें हरी मिर्च और अदरक डालें और भून लें।फिर आप इसमें मखनी सॉस डालें और एक उबाल आने दें।इसके बाद आप इसको हल्की आंच पर थोड़ा सा पकाकर गैस बंद कर दें।फिर आप पास्ता बनाने के लिए उबले हुए पानी में पास्ता और नमक डाल दें।इसके बाद आप इसको कम से कम 7 से 8 मिनट तक उबाल लें।फिर आप उबलें पास्ता को एक बाउल में छान लें।इसके बाद आप इसको तैयार सॉस में डालें और अच्छी तरह से मिला लें।फिर आप इसमें चुटकी भर कसूरी मेथी, धनिया पत्ती और फ्रेश क्रीम डालें और मिलाएं।अब आपका स्वादिष्ट मखनी पास्ता बनकर तैयार हो चुका है

#पंजाब #अबोहर: पास्ता एक इटैलियन डिश है जिसको खाने की डिमांड बच्चे हों या बड़े हर कोई करता रहता है। पास्ता की एक खास बात ये कि ये बहुत ही जल्दी और आसानी से बनकर तैयार हो जाता है।इसलिए इसको लोग सुबह के नाश्ते या शाम के स्नैक्स में बनाकर खाते हैं। वैसे तो पास्ते की कई वैराइटीज मौजूद हैं जैसे- वाइट सॉस पास्ता, रेड सॉस पास्ता या वेजिटेबल पास्ता आदि। जिसको लोग खूब चाब से खाते है। लेकिन क्या कभी आपने मखनी पास्ता के बारे में सुना है या खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मखनी पास्ता बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इस पास्ते को ग्रेवी के साथ पकाया जाता है। ये खाने में बहत ही स्वादिष्ठ और डिलीशियस होता है। इसको आप शाम के स्नैक में फटाफट बनाकर तैयार कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं मखनी पास्ता बनाने की रेसिपी- By #वनिता #कासनियां_पंजाब #मखनी #पास्ता बनाने की #सामग्री- ग्रेवी बनाने के लिए- -बटर 1 टेबलस्पून -प्याज 1 कटा हुआ -टमाटर 2 बड़े कटे हुए -अदरक 1 छोटा टुकड़ा -लहसुन 4 -देगी मिर्च 1/2 टीस्पून -काजू 5 -नमक स्वादानुसार पास्ता बनाने के लिए- -पास्ता 2 कप उबले हुए -बटर 2 टेबलस्पून -कसूरी मे...

#पंजाब में बढ़ रहे #गैंगवार के बाद #पंजाब_पुलिस भी मुस्तैद हो गई है और इसको लेकर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के चलते जालंधर ग्रामीण #पुलिस ने भिंडा निहालूवाला गिरोह के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 13 शूटर हैं.इनके पास से 11 हथियार, 2 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. पकड़ा गया मुख्य आरोपी नाभा #जेल ब्रेक में शामिल था.#जालंधर #ग्रामीण के वरिष्ठ #पुलिस #कप्तान #स्वप्नशर्मा ने #खुलासा करते हुए बताया कि #गिरफ्तार किए गए सभी हिस्ट्री #शूटर हैं, जिनके खिलाफ जालंधर, #कपूरथला, #फिरोजपुर, तरनतारन और बठिंडा में 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये सभी प्रशिक्षित शूटर हैं और #आश्रय और आपूर्ति प्रदान करने में शामिल 6 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इनके पास से 6 पिस्टल 32 बोर, 3 पिस्टल 315 बोर, 1 गन, 315 कौर, 1 गन 12 बोर, कुल हथियार सहित 12 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है.नाभा #जेल ब्रेक में भी भूमिका निभाने वाले गैंगस्टर #विक्की #गोंडर का करीबी सहयोगी पलविंदर सिंह उर्फ पिंडा और निहालूवालिया गिरोह का सदस्य परमजीत उर्फ पम्मा, जो अब ग्रीस में रह रहा है, गिरोह को चला रहा है.#एमपी में छह साल से सक्रिय थी #गैंग#परमजीत उर्फ पम्मा गिरोह को चलाता है और अमरजीत उर्फ अमर को हवाला के #माध्यम से #विदेशी मुद्रा भेजता है जो विभिन्न आपराधिक गतिविधियों को #अंजाम देने के लिए गिरोह के सदस्यों के बीच बांटता है. यह गैंग पिछले छह साल से सक्रिय है. मध्यप्रदेश से संगठित रंगदारी, हाइवे डकैती, पोल माफिया और #हथियारों की तस्करी में शामिल इस गिरोह की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस जालंधर और #बठिंडा में हत्या, रंगदारी, हाइवे डकैती सहित तीन ब्लाइंड मामलों को सुलझाने में भी कामयाब रही है. गिरोह के कुल 19 सदस्यों को #गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 12 की पुलिस को आठ आपराधिक मामलों में तलाश है.

#पंजाब में बढ़ रहे #गैंगवार के बाद #पंजाब_पुलिस भी मुस्तैद हो गई है और इसको लेकर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के चलते जालंधर ग्रामीण #पुलिस ने भिंडा निहालूवाला गिरोह के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 13 शूटर हैं.इनके पास से 11 हथियार, 2 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. पकड़ा गया मुख्य आरोपी नाभा #जेल ब्रेक में शामिल था.#जालंधर #ग्रामीण के वरिष्ठ #पुलिस #कप्तान #स्वप्नशर्मा ने #खुलासा करते हुए बताया कि #गिरफ्तार किए गए सभी हिस्ट्री #शूटर हैं, जिनके खिलाफ जालंधर, #कपूरथला, #फिरोजपुर, तरनतारन और बठिंडा में 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये सभी प्रशिक्षित शूटर हैं और #आश्रय और आपूर्ति प्रदान करने में शामिल 6 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इनके पास से 6 पिस्टल 32 बोर, 3 पिस्टल 315 बोर, 1 गन, 315 कौर, 1 गन 12 बोर, कुल हथियार सहित 12 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है.नाभा #जेल ब्रेक में भी भूमिका निभाने वाले गैंगस्टर #विक्की #गोंडर का करीबी सहयोगी पलविंदर सिंह उर्फ पिंडा और निहालूवालिया गिरोह का सदस्य परमजीत ...
Free Solar Panel: आप भी अपने छत पर मुफ्त में लगवाएं सोलर पैनल, ये रहा तरीका By वनिता कासनियां पंजाब ? By Vnita kasnia Punjab पंजाब:  भारत सरकार द्वारा बिजली की खपत को कम करने के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति छत पर सोलर पैनल लगाता है तो उसके बिजली की लागत 30 से 50 फीसदी तक कम हो जाती है। इस योजना के तहत 25 साल तक बिजली प्राप्त होगी जिसमें 5 से 6 साल शुरुआत के लोगों को भुगतान करना होगा। इसके पश्चात 19 से 20 साल तक मुफ्त में बिजली प्राप्त होगी। जाने क्या है सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना? – सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में खर्च का भुगतान 5 से 6 साल में किया जाएगा। -इसके बाद अगले 20 साल तक सोलर पैनल से मुफ्त सोलर ऊर्जा बिजली मिलती रहेगी। – इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय से संपर्क करना होगा। -अधिक जानकारी के लिए आप mnre.gov.in पर जा सकते है। ऐसे करें योजना के लिए आवेदन -पहले आपको solarrooftop.gov.in पर जाना होगा। -इसके बाद आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करना होगा – फिर आपको राज्य को चुनना होगा और आवेदन फॉर्...

Naturopathy also suggests that it is a part of naturopathy, with the help of which many diseases can be treated. By Vanitha Kasniya Punjab ? Although Ayurveda, Homeopathy and Unani

नेचुरोपैथी के नाम से भी पता चलता है कि यह प्राकृतिक चिकित्सा का हिस्सा है, जिसकी मदद से अनेक बीमारियों का इलाज किया जा सकता है।  By वनिता कासनियां पंजाब ? वैसे तो आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी जैसी ऐसी कई प्राचीन चिकित्सा प्रणालियां हैं, जिनका उपयोग वर्तमान में भी किया जा रहा है। लेकिन नेचुरोपैथी एक ऐसी प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है, जिसके सिद्धांत इन सभी चिकित्सा पद्धतियों से अलग हैं। पंच महाभूत तत्वों (मिट्टी, पानी, धूप, हवा व आकाश) पर आधारित इस चिकित्सा प्रणाली में विशेष बात यह है, कि इसे घर पर करना संभव है। हमारा शरीर और आत्मा ही इस चिकित्सा पद्धति का सबसे बड़ा इलाज और दवा है। नेचुरोपेथी के विशेषज्ञ मानते हैं, कि जिन बीमारियों का इलाज एलोपैथी में भी संभव नहीं हैं, इस चिकित्सा की मदद से उसे घर पर ही ठीक किया जा सकता है। हालांकि, हर व्यक्ति के शरीर की तासीर अलग होती है और ऐसा जरूरी नहीं है कि नेचुरोपैथी उसके शरीर पर प्रभावी रूप से काम कर पाए। इसलिए घर पर ही नेचुरोपैथी ट्रीटमेंट लेने से पहले डॉक्टर से बात करने की सलाह दी जाती है। बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज है संभव नेचु...

*भारतीय सेना* मे केंद्र सरकार की नई *अग्निपथ* योजना देश के नौजवानो के लिए बहुत ही बढ़िया योजना है। रहना , खाना पीना, जवान के लिए स्वास्थ्य लाभ यह सब *कुछ फ्री* है।और चार साल पूरा होने के बाद देश के गृह मंत्रालय के अनुसार आपको केंद्रीय *गृह मंत्रालय के अधीन* केंद्रिय अर्ध सैनिक बलों में होने वाली भर्ती मे छूट। और *राज्यों की पुलिस मे जब भरती होगी सरकारें* अग्निपथ के वह जवान जिन्होंने अपनी *चार साल की सेवा भारतीय सेना को दी* उन लोगो को राज्य मे पुलिस भर्ती मे सबसे पहले लिया जाएगा। और इसके आलवा *राज्य सरकारों के दूसरे मंत्रालयों मे भी पहले इन लोगो को इनको पहले वरीयता दी जाएगी* देश मे जब भी कोई नई योजना देश के छात्रों और *जवानो के लिए आती है* तो देश के कई *वामपंथी विचारधारा और विपक्षी पार्टियों* के चिंदी चोर देश में भड़काने का काम शुरू कर देते है। इनसे दूर रहने की जरूर है।यह योजना हमारे देश की सेना मे ही नहीं आ रही। यह दुनिया के कई देशों मे पहले से है।जैसे कि *अमेरिका, फ्रांस, इजराइल* और अन्य कई देश जहां पर पहले से लागू है।मेरा छोटा बेटा करीब *2 सालों से दिल्ली और हरियाणा पुलिस* की त्यारी कर रहा था। पर अब वह अब *केन्द्र सरकार की पहल पर लाई गई अग्निपथ अग्निपथ* योजना के लिए सरकार का धन्यवाद् कर रहा है। अब वह पुलिस मे ना जाकर सेना मे जाएगा। मुझसे कह रहा है। की पुलिस मे जाने से पहले *देश की सेना मे भर्ती होकर अनुशासन* सीखना बहुत जरूरी है पुलिस मे चार साल बाद राज्य सरकारें सबसे पहले हमे मौका देंगी। *जय हिन्द*🇮🇳🇮🇳 🙏🏻 By वनिता कासनियां पंजाब।

*भारतीय सेना* मे केंद्र सरकार की नई *अग्निपथ* योजना देश के नौजवानो के लिए बहुत ही बढ़िया योजना है। रहना , खाना पीना, जवान के लिए स्वास्थ्य लाभ यह सब *कुछ फ्री* है। और चार साल पूरा होने के बाद देश के गृह मंत्रालय के अनुसार आपको केंद्रीय *गृह मंत्रालय के अधीन* केंद्रिय अर्ध सैनिक बलों में होने वाली भर्ती मे छूट। और *राज्यों की पुलिस मे जब भरती होगी सरकारें* अग्निपथ के वह जवान जिन्होंने अपनी *चार साल की सेवा भारतीय सेना को दी* उन लोगो को राज्य मे पुलिस भर्ती मे सबसे पहले लिया जाएगा। और इसके आलवा *राज्य सरकारों के दूसरे मंत्रालयों मे भी पहले इन लोगो को इनको पहले वरीयता दी जाएगी* देश मे जब भी कोई नई योजना देश के छात्रों और *जवानो के लिए आती है* तो देश के कई *वामपंथी विचारधारा और विपक्षी पार्टियों* के चिंदी चोर देश में भड़काने का काम शुरू कर देते है। इनसे दूर रहने की जरूर है। यह योजना हमारे देश की सेना मे ही नहीं आ रही। यह दुनिया के कई देशों मे पहले से है। जैसे कि *अमेरिका, फ्रांस, इजराइल* और अन्य कई देश जहां पर पहले से लागू है। मेरा छोटा बेटा करीब *2 सालों से दिल्ली और हरियाणा पुलिस* की त्य...