Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

जब एक बच्चा पैदा होता है और गर्भनाल काट दी जाती है, तो उस टुकड़े का क्या होता है जो अभी भी माँ से जुड़ा होता है?

जब एक बच्चा पैदा होता है और गर्भनाल काट दी जाती है, तो उस टुकड़े का क्या होता है जो अभी भी माँ से जुड़ा होता है? By  वनिता कासनियां पंजाब बच्चा पैदा होने पर वह भाग गर्भनाल काट दी जाती है तो क्या होता है ? यह भाग जो मां से जुड़ा होता है उसे प्लेसेंटा कहते हैं । यह बच्चे को भोजन देने का काम करता है। हर माह एक निश्चित समय पर इसी के कारण पेट मे दर्द होता है। यह एक निश्चित स्थान होता है जो हर माह एक निश्चित समय पर फ़ूल ता है और चट कता है। जिससे रक्त आता है।और पेट मे दर्द होता है । इसे मेन्सट्रूअल सायकिल , एम सी , पीरियड या माहवारी कहते हँ। यह प्रकृति की ओर से एक दिया गया वरदान है जो स्वयं अपने भोजन का इंतजाम कर देता है। मां जो भी चीज खाती है इसके द्वारा बच्चे को मिलती है। यह इसके द्वारा माँ से सांस भी लेता है। बच्चा पैदा होने के बाद मां को सुरक्षित रखने के लिए इसी यह निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं । एक लोहे के चमचे को पानी में छौंक कर पानी दिया जाता है।इससे आयरन मिलता है। इसके लिये ही तो चरुआ रखते हैं व अजवायन का गर्म पानी पिलाते हैं । या पीपरामूल को भी खौलाकर पानी बनाते हैं। अजवायन की धूनी स

वास्तु में छिपे हुए कैमरों का पता कैसे लगाया जा सकता है?

वास्तु में छिपे हुए कैमरों का पता कैसे लगाया जा सकता है? By वनिता कासनियां पंजाब ? कोई आपको देख रहा है प्रौद्योगिकी ने उन्नत किया है कि जासूसी कैमरा एक छोटा, चिकना और चतुर डिजाइन है जिसे एक वस्तु के रूप में प्रच्छन्न किया जा सकता है। शॉपिंग मॉल में चेंजिंग रूम के अंदर हॉस्टल, होटल के कमरे, कारवां (एक अभिनेत्री के मामले में) और किराए के फ्लैट/पीजी आवास में रहने वाली महिलाओं के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है। हम खबरें सुनते आ रहे हैं कि छिपे हुए कैमरे का इस्तेमाल महिलाओं को नहाते समय और कपड़े बदलते समय कैद करने के लिए किया जाता है। प्रतिद्वंदी लाइव स्ट्रीम सुविधा का उपयोग करके बिना कैमरे को स्विच ऑन किए रिकॉर्ड कर सकते हैं, क्योंकि वे गति का पता लगाने में सक्षम हैं, और वे स्वचालित रूप से रिकॉर्डिंग शुरू कर देते हैं। लाइव रिकॉर्ड किए गए वीडियो क्लाउड सर्वर में संग्रहीत होते हैं, और आप छिपे हुए कैमरे को तोड़कर रिकॉर्डिंग को नष्ट नहीं कर सकते। 2018 में चेन्नई में हुई एक भयानक घटना; कामकाजी महिला छात्रावास की मालिक ने कई जगहों पर स्पाई कैमरा छुपाया था, खासकर हर बाथरूम के अंदर 3 कैमरे

#पंजाब #अबोहर: पास्ता एक इटैलियन डिश है जिसको खाने की डिमांड बच्चे हों या बड़े हर कोई करता रहता है। पास्ता की एक खास बात ये कि ये बहुत ही जल्दी और आसानी से बनकर तैयार हो जाता है।इसलिए इसको लोग सुबह के नाश्ते या शाम के स्नैक्स में बनाकर खाते हैं। वैसे तो पास्ते की कई वैराइटीज मौजूद हैं जैसे- वाइट सॉस पास्ता, रेड सॉस पास्ता या वेजिटेबल पास्ता आदि। जिसको लोग खूब चाब से खाते है। लेकिन क्या कभी आपने मखनी पास्ता के बारे में सुना है या खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मखनी पास्ता बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इस पास्ते को ग्रेवी के साथ पकाया जाता है। ये खाने में बहत ही स्वादिष्ठ और डिलीशियस होता है। इसको आप शाम के स्नैक में फटाफट बनाकर तैयार कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं मखनी पास्ता बनाने की रेसिपी-By #वनिता #कासनियां_पंजाब#मखनी #पास्ता बनाने की #सामग्री-ग्रेवी बनाने के लिए--बटर 1 टेबलस्पून-प्याज 1 कटा हुआ-टमाटर 2 बड़े कटे हुए-अदरक 1 छोटा टुकड़ा-लहसुन 4-देगी मिर्च 1/2 टीस्पून-काजू 5-नमक स्वादानुसारपास्ता बनाने के लिए--पास्ता 2 कप उबले हुए-बटर 2 टेबलस्पून-कसूरी मेथी 1 टीस्पून-धनिया पत्ती 1 टेबलस्पून-क्रीम फ्रेश-नमक स्वादानुसारमखनी पास्ता बनाने की रेसिपी-इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले टमाटर को एक कुकर में डालें।फिर आप इसमें काजू, अदरक, प्याज, हरी मिर्च, 2-3 इलायची, लहसुन और देगी मिर्च पाउडर डालें।इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा पानी डालें और 2-3 सीटी लगाकर पका लें।फिर आप जब टमाटर पक जाएं तो इसे ब्लेंड करके एक बाउल में छान लें।इसके बाद आप इससे छीलकर टमाटर के बीज अलग कर लें।फिर आप एक कढ़ाई में बटर डालें और पिघलाएं।इसके बाद आप इसमें हरी मिर्च और अदरक डालें और भून लें।फिर आप इसमें मखनी सॉस डालें और एक उबाल आने दें।इसके बाद आप इसको हल्की आंच पर थोड़ा सा पकाकर गैस बंद कर दें।फिर आप पास्ता बनाने के लिए उबले हुए पानी में पास्ता और नमक डाल दें।इसके बाद आप इसको कम से कम 7 से 8 मिनट तक उबाल लें।फिर आप उबलें पास्ता को एक बाउल में छान लें।इसके बाद आप इसको तैयार सॉस में डालें और अच्छी तरह से मिला लें।फिर आप इसमें चुटकी भर कसूरी मेथी, धनिया पत्ती और फ्रेश क्रीम डालें और मिलाएं।अब आपका स्वादिष्ट मखनी पास्ता बनकर तैयार हो चुका है

#पंजाब #अबोहर: पास्ता एक इटैलियन डिश है जिसको खाने की डिमांड बच्चे हों या बड़े हर कोई करता रहता है। पास्ता की एक खास बात ये कि ये बहुत ही जल्दी और आसानी से बनकर तैयार हो जाता है।इसलिए इसको लोग सुबह के नाश्ते या शाम के स्नैक्स में बनाकर खाते हैं। वैसे तो पास्ते की कई वैराइटीज मौजूद हैं जैसे- वाइट सॉस पास्ता, रेड सॉस पास्ता या वेजिटेबल पास्ता आदि। जिसको लोग खूब चाब से खाते है। लेकिन क्या कभी आपने मखनी पास्ता के बारे में सुना है या खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मखनी पास्ता बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इस पास्ते को ग्रेवी के साथ पकाया जाता है। ये खाने में बहत ही स्वादिष्ठ और डिलीशियस होता है। इसको आप शाम के स्नैक में फटाफट बनाकर तैयार कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं मखनी पास्ता बनाने की रेसिपी- By #वनिता #कासनियां_पंजाब #मखनी #पास्ता बनाने की #सामग्री- ग्रेवी बनाने के लिए- -बटर 1 टेबलस्पून -प्याज 1 कटा हुआ -टमाटर 2 बड़े कटे हुए -अदरक 1 छोटा टुकड़ा -लहसुन 4 -देगी मिर्च 1/2 टीस्पून -काजू 5 -नमक स्वादानुसार पास्ता बनाने के लिए- -पास्ता 2 कप उबले हुए -बटर 2 टेबलस्पून -कसूरी मे

#पंजाब में बढ़ रहे #गैंगवार के बाद #पंजाब_पुलिस भी मुस्तैद हो गई है और इसको लेकर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के चलते जालंधर ग्रामीण #पुलिस ने भिंडा निहालूवाला गिरोह के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 13 शूटर हैं.इनके पास से 11 हथियार, 2 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. पकड़ा गया मुख्य आरोपी नाभा #जेल ब्रेक में शामिल था.#जालंधर #ग्रामीण के वरिष्ठ #पुलिस #कप्तान #स्वप्नशर्मा ने #खुलासा करते हुए बताया कि #गिरफ्तार किए गए सभी हिस्ट्री #शूटर हैं, जिनके खिलाफ जालंधर, #कपूरथला, #फिरोजपुर, तरनतारन और बठिंडा में 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये सभी प्रशिक्षित शूटर हैं और #आश्रय और आपूर्ति प्रदान करने में शामिल 6 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इनके पास से 6 पिस्टल 32 बोर, 3 पिस्टल 315 बोर, 1 गन, 315 कौर, 1 गन 12 बोर, कुल हथियार सहित 12 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है.नाभा #जेल ब्रेक में भी भूमिका निभाने वाले गैंगस्टर #विक्की #गोंडर का करीबी सहयोगी पलविंदर सिंह उर्फ पिंडा और निहालूवालिया गिरोह का सदस्य परमजीत उर्फ पम्मा, जो अब ग्रीस में रह रहा है, गिरोह को चला रहा है.#एमपी में छह साल से सक्रिय थी #गैंग#परमजीत उर्फ पम्मा गिरोह को चलाता है और अमरजीत उर्फ अमर को हवाला के #माध्यम से #विदेशी मुद्रा भेजता है जो विभिन्न आपराधिक गतिविधियों को #अंजाम देने के लिए गिरोह के सदस्यों के बीच बांटता है. यह गैंग पिछले छह साल से सक्रिय है. मध्यप्रदेश से संगठित रंगदारी, हाइवे डकैती, पोल माफिया और #हथियारों की तस्करी में शामिल इस गिरोह की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस जालंधर और #बठिंडा में हत्या, रंगदारी, हाइवे डकैती सहित तीन ब्लाइंड मामलों को सुलझाने में भी कामयाब रही है. गिरोह के कुल 19 सदस्यों को #गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 12 की पुलिस को आठ आपराधिक मामलों में तलाश है.

#पंजाब में बढ़ रहे #गैंगवार के बाद #पंजाब_पुलिस भी मुस्तैद हो गई है और इसको लेकर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के चलते जालंधर ग्रामीण #पुलिस ने भिंडा निहालूवाला गिरोह के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 13 शूटर हैं.इनके पास से 11 हथियार, 2 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. पकड़ा गया मुख्य आरोपी नाभा #जेल ब्रेक में शामिल था.#जालंधर #ग्रामीण के वरिष्ठ #पुलिस #कप्तान #स्वप्नशर्मा ने #खुलासा करते हुए बताया कि #गिरफ्तार किए गए सभी हिस्ट्री #शूटर हैं, जिनके खिलाफ जालंधर, #कपूरथला, #फिरोजपुर, तरनतारन और बठिंडा में 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये सभी प्रशिक्षित शूटर हैं और #आश्रय और आपूर्ति प्रदान करने में शामिल 6 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इनके पास से 6 पिस्टल 32 बोर, 3 पिस्टल 315 बोर, 1 गन, 315 कौर, 1 गन 12 बोर, कुल हथियार सहित 12 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है.नाभा #जेल ब्रेक में भी भूमिका निभाने वाले गैंगस्टर #विक्की #गोंडर का करीबी सहयोगी पलविंदर सिंह उर्फ पिंडा और निहालूवालिया गिरोह का सदस्य परमजीत
Free Solar Panel: आप भी अपने छत पर मुफ्त में लगवाएं सोलर पैनल, ये रहा तरीका By वनिता कासनियां पंजाब ? By Vnita kasnia Punjab पंजाब:  भारत सरकार द्वारा बिजली की खपत को कम करने के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति छत पर सोलर पैनल लगाता है तो उसके बिजली की लागत 30 से 50 फीसदी तक कम हो जाती है। इस योजना के तहत 25 साल तक बिजली प्राप्त होगी जिसमें 5 से 6 साल शुरुआत के लोगों को भुगतान करना होगा। इसके पश्चात 19 से 20 साल तक मुफ्त में बिजली प्राप्त होगी। जाने क्या है सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना? – सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में खर्च का भुगतान 5 से 6 साल में किया जाएगा। -इसके बाद अगले 20 साल तक सोलर पैनल से मुफ्त सोलर ऊर्जा बिजली मिलती रहेगी। – इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय से संपर्क करना होगा। -अधिक जानकारी के लिए आप mnre.gov.in पर जा सकते है। ऐसे करें योजना के लिए आवेदन -पहले आपको solarrooftop.gov.in पर जाना होगा। -इसके बाद आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करना होगा – फिर आपको राज्य को चुनना होगा और आवेदन फॉर्म को

Naturopathy also suggests that it is a part of naturopathy, with the help of which many diseases can be treated. By Vanitha Kasniya Punjab ? Although Ayurveda, Homeopathy and Unani

नेचुरोपैथी के नाम से भी पता चलता है कि यह प्राकृतिक चिकित्सा का हिस्सा है, जिसकी मदद से अनेक बीमारियों का इलाज किया जा सकता है।  By वनिता कासनियां पंजाब ? वैसे तो आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी जैसी ऐसी कई प्राचीन चिकित्सा प्रणालियां हैं, जिनका उपयोग वर्तमान में भी किया जा रहा है। लेकिन नेचुरोपैथी एक ऐसी प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है, जिसके सिद्धांत इन सभी चिकित्सा पद्धतियों से अलग हैं। पंच महाभूत तत्वों (मिट्टी, पानी, धूप, हवा व आकाश) पर आधारित इस चिकित्सा प्रणाली में विशेष बात यह है, कि इसे घर पर करना संभव है। हमारा शरीर और आत्मा ही इस चिकित्सा पद्धति का सबसे बड़ा इलाज और दवा है। नेचुरोपेथी के विशेषज्ञ मानते हैं, कि जिन बीमारियों का इलाज एलोपैथी में भी संभव नहीं हैं, इस चिकित्सा की मदद से उसे घर पर ही ठीक किया जा सकता है। हालांकि, हर व्यक्ति के शरीर की तासीर अलग होती है और ऐसा जरूरी नहीं है कि नेचुरोपैथी उसके शरीर पर प्रभावी रूप से काम कर पाए। इसलिए घर पर ही नेचुरोपैथी ट्रीटमेंट लेने से पहले डॉक्टर से बात करने की सलाह दी जाती है। बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज है संभव नेचुरोपै

*भारतीय सेना* मे केंद्र सरकार की नई *अग्निपथ* योजना देश के नौजवानो के लिए बहुत ही बढ़िया योजना है। रहना , खाना पीना, जवान के लिए स्वास्थ्य लाभ यह सब *कुछ फ्री* है।और चार साल पूरा होने के बाद देश के गृह मंत्रालय के अनुसार आपको केंद्रीय *गृह मंत्रालय के अधीन* केंद्रिय अर्ध सैनिक बलों में होने वाली भर्ती मे छूट। और *राज्यों की पुलिस मे जब भरती होगी सरकारें* अग्निपथ के वह जवान जिन्होंने अपनी *चार साल की सेवा भारतीय सेना को दी* उन लोगो को राज्य मे पुलिस भर्ती मे सबसे पहले लिया जाएगा। और इसके आलवा *राज्य सरकारों के दूसरे मंत्रालयों मे भी पहले इन लोगो को इनको पहले वरीयता दी जाएगी* देश मे जब भी कोई नई योजना देश के छात्रों और *जवानो के लिए आती है* तो देश के कई *वामपंथी विचारधारा और विपक्षी पार्टियों* के चिंदी चोर देश में भड़काने का काम शुरू कर देते है। इनसे दूर रहने की जरूर है।यह योजना हमारे देश की सेना मे ही नहीं आ रही। यह दुनिया के कई देशों मे पहले से है।जैसे कि *अमेरिका, फ्रांस, इजराइल* और अन्य कई देश जहां पर पहले से लागू है।मेरा छोटा बेटा करीब *2 सालों से दिल्ली और हरियाणा पुलिस* की त्यारी कर रहा था। पर अब वह अब *केन्द्र सरकार की पहल पर लाई गई अग्निपथ अग्निपथ* योजना के लिए सरकार का धन्यवाद् कर रहा है। अब वह पुलिस मे ना जाकर सेना मे जाएगा। मुझसे कह रहा है। की पुलिस मे जाने से पहले *देश की सेना मे भर्ती होकर अनुशासन* सीखना बहुत जरूरी है पुलिस मे चार साल बाद राज्य सरकारें सबसे पहले हमे मौका देंगी। *जय हिन्द*🇮🇳🇮🇳 🙏🏻 By वनिता कासनियां पंजाब।

*भारतीय सेना* मे केंद्र सरकार की नई *अग्निपथ* योजना देश के नौजवानो के लिए बहुत ही बढ़िया योजना है। रहना , खाना पीना, जवान के लिए स्वास्थ्य लाभ यह सब *कुछ फ्री* है। और चार साल पूरा होने के बाद देश के गृह मंत्रालय के अनुसार आपको केंद्रीय *गृह मंत्रालय के अधीन* केंद्रिय अर्ध सैनिक बलों में होने वाली भर्ती मे छूट। और *राज्यों की पुलिस मे जब भरती होगी सरकारें* अग्निपथ के वह जवान जिन्होंने अपनी *चार साल की सेवा भारतीय सेना को दी* उन लोगो को राज्य मे पुलिस भर्ती मे सबसे पहले लिया जाएगा। और इसके आलवा *राज्य सरकारों के दूसरे मंत्रालयों मे भी पहले इन लोगो को इनको पहले वरीयता दी जाएगी* देश मे जब भी कोई नई योजना देश के छात्रों और *जवानो के लिए आती है* तो देश के कई *वामपंथी विचारधारा और विपक्षी पार्टियों* के चिंदी चोर देश में भड़काने का काम शुरू कर देते है। इनसे दूर रहने की जरूर है। यह योजना हमारे देश की सेना मे ही नहीं आ रही। यह दुनिया के कई देशों मे पहले से है। जैसे कि *अमेरिका, फ्रांस, इजराइल* और अन्य कई देश जहां पर पहले से लागू है। मेरा छोटा बेटा करीब *2 सालों से दिल्ली और हरियाणा पुलिस* की त्य

तीव्र गंध वाले कपूर के हैं इतने फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरानBy वनिता कासनियां पंजाब?कपूर एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग हर घर में किया जाता है चाहे वह अलग अलग तरीके से क्यों ना किया जाए। कपूर एक तीव्र गंध का पदार्थ होता है जो बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाता है और इसका उपयोग घरों में पूजा अर्चना में किया जाता है। इसके अलावा सुगंध के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है जैसे कपड़ों को काफी दिन तक अल्मेरा में अपने से उम्र में बदबू आने लग जाती हैं जिसे रोकने के लिए कपूर का प्रयोग किया जाता है। इसी तरह काफी चीजों को दुर्गन से बचाने के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जाता है। भारतवर्ष में कपूर का सबसे अधिक उपयोग देवी देवताओं की पूजा करने तथा हवन करने में किया जाता है। आज आपको कपूर से होने वाले कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में बताते हैं।कपूर के उपयोग करने से ये होते हैं फायदेकपूर के उपयोग करने के बहुत अधिक फायदे हैं। सामान्य तौर पर बात करें तो लोगों को कपूर के बारे में इतना ही पता होता है कि इसका उपयोग पूजा अर्चना हवन सामग्री के तौर पर कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी इसके काफी फायदे हैं।जब किसी व्यक्ति का या महिला का रसोई में या कहीं और हाथ जल जाता है या फिर किसी चोट की वजह से हाथ पर निशान पड़ जाता है तो इसके निशान को हटाने के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है इसके लिए कपूर को पानी में मिलाकर चोट लगी जगह या जली हुई जगह पर लगाने से कुछ ही दिनों बाद उसका निशान गायब हो जाता है।सर्दियों में काफी लोगों के पैरों की एड़ियां फटने की समस्या रहती है। इसके इलाज के लिए गर्म पानी में थोड़ा सा कपूर डालकर पैरों को गरम पानी के बर्तन में डालकर रखें इसके बाद एड़ियों को साफ कर ले। इससे एरिया पढ़ती नहीं है और मुलायम भी रहती हैं।

तीव्र गंध वाले कपूर के हैं इतने फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान By वनिता कासनियां पंजाब? कपूर एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग हर घर में किया जाता है चाहे वह अलग अलग तरीके से क्यों ना किया जाए। कपूर एक तीव्र गंध का पदार्थ होता है जो बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाता है और इसका उपयोग घरों में पूजा अर्चना में किया जाता है। इसके अलावा सुगंध के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है जैसे कपड़ों को काफी दिन तक अल्मेरा में अपने से उम्र में बदबू आने लग जाती हैं जिसे रोकने के लिए कपूर का प्रयोग किया जाता है। इसी तरह काफी चीजों को दुर्गन से बचाने के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जाता है। भारतवर्ष में कपूर का सबसे अधिक उपयोग देवी देवताओं की पूजा करने तथा हवन करने में किया जाता है। आज आपको कपूर से होने वाले कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में बताते हैं। कपूर के उपयोग करने से ये होते हैं फायदे कपूर के उपयोग करने के बहुत अधिक फायदे हैं। सामान्य तौर पर बात करें तो लोगों को कपूर के बारे में इतना ही पता होता है कि इसका उपयोग पूजा अर्चना हवन सामग्री के तौर पर कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी इसके काफी फायदे हैं।जब किसी व्यक्ति का

(निर्जला एकादशी)

Nirjala Ekadashi 2022: आज यानि 10 जून को साल की सबसे बड़ी एकादशी यानि 'निर्जला एकादशी' है और इस दिन लोग दिनभर निर्जल व्रत करते हैं. निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु का विधि-विधान (Nirjala Ekadashi Pujan Vidhi) से पूजन किया जाता है और इससे जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वैसे तो साल 24 एकादशी पड़ती हैं लेकिन निर्जला एकादशी का पूजन करने से 24 एकादशियों का फल प्राप्त होता है और इसलिए इसे सवोत्तम माना गया है. By #वनिता_कासनियां_पंजाब #निर्जला_एकादशी का शुभ मुहूर्त हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्षक की एकादशी यानि आज निर्जला एकादशी है. जो कि आज यानि 10 जून को सुबह 07 बजकर 25 मिनट पर प्रारंभ होगी और इसका समापन 11 जून को शाम 5 बजकर 45 मिनट पर होगा. 10 और 11 दोनों दिन एकादशी तिथि पड़ रही है और इसलिए दोनों दिन व्रत किया जा सकता है. निर्जला एकादशी व्रत पारण का समयनिर्जला एकादशी दो दिन पड़ रही है और व्रत पारण का शुभ समय 11 जून को सुबह 5 बजकर 49 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. निर्जला एकादशी की पूजा विधि निर्जला एकादशी के दिन बिना जल के ​दिनभर

Sidhu Moose Wala's Antim Ardas: #सिद्धू #मूसेवाला (Sidhu Moose wala) की अचानक मौत से उनके फैंस अब तक दुखी हैं. लोगों का कहना है कि सिद्धू के जाने की भरपाई नहीं हो सकती. इसका एक नजारा आज उनके अंतिम भोग के दौरान देखने को मिला. #वनिता #कासनियां #पंजाब#अंतिम #अरदास में उमड़ी भीड़मूसेवाला की आत्मा की शांति के लिए आज उनके गांव में अंतिम अरदास और भोग का आयोजन किया गया. इस दौरान इतनी #भीड़ उमड़ी कि सड़कों पर लंबा जाम लग गया. सिद्धू मूसेवाला को चाहने वाले सिर्फ पंजाब में ही नहीं थे बल्कि पूरी दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग थी.पैदल चलकर पहुंचे सिद्धू के #फैंसकार्यक्रम की तस्वीरों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां भीड़ इतनी थी कि पैर रखने को भी जगह नहीं बची. इस बीच सड़क पर ट्रैफिक का बुरा हाल था, हर तरफ सिर्फ सिद्धू मूसेवाला के फैंस ही नजर आ रहे थे. सिद्धू मूसेवाला के चाहने वाले 10-10 #किलोमीटर दूर से पैदल चलकर अंतिम अरदास के लिए पहुंचे. हालात के मद्देनजर मनसा शहर पुलिस ने ट्रैफिक रूट डायवर्ट कर दिया था. वाहनों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली. सिद्धू के #पिता ने अंतिम अरदास में कही ये बातगौरतलब है कि सिद्धू के पिता ने इस दौरान सिद्धू का पूरा सफर बयां किया. उन्होंने बताया कि 29 तारीख को मैंने कहा कि बेटा मैं भी तुम्हारे साथ चलता हूं. उस वक्त मैं खेत से आया था. बेटे ने कहा कि आपके कपड़े सही नहीं हैं. आप नहा-धो लो. मैं पांच मिनट में जूस वगैरह पीकर आता हूं. पिता ने रोते हुए कहा कि मैं सारी जिदंगी साथ रहा लेकिन उसी दिन पीछे रह गया. मेरे पास पछतावा के सिवाय कुछ भी नहीं है. आज तक मुझे यह नहीं पता है कि मेरे बच्चे का कसूर क्या था? अगर मेरा बच्चा गलती करता तो समाज की रीति है कि उलाहना आता है. मेरे पास आज तक एक भी फोन कॉल नहीं आई.

Sidhu Moose Wala's Antim Ardas: #सिद्धू #मूसेवाला (Sidhu Moose wala) की अचानक मौत से उनके फैंस अब तक दुखी हैं. लोगों का कहना है कि सिद्धू के जाने की भरपाई नहीं हो सकती. इसका एक नजारा आज उनके अंतिम भोग के दौरान देखने को मिला.  #वनिता #कासनियां #पंजाब #अंतिम #अरदास में उमड़ी भीड़ मूसेवाला की आत्मा की शांति के लिए आज उनके गांव में अंतिम अरदास और भोग का आयोजन किया गया. इस दौरान इतनी #भीड़ उमड़ी कि सड़कों पर लंबा जाम लग गया. सिद्धू मूसेवाला को चाहने वाले सिर्फ पंजाब में ही नहीं थे बल्कि पूरी दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग थी. पैदल चलकर पहुंचे सिद्धू के #फैंस कार्यक्रम की तस्वीरों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां भीड़ इतनी थी कि पैर रखने को भी जगह नहीं बची. इस बीच सड़क पर ट्रैफिक का बुरा हाल था, हर तरफ सिर्फ सिद्धू मूसेवाला के फैंस ही नजर आ रहे थे. सिद्धू मूसेवाला के चाहने वाले 10-10 #किलोमीटर दूर से पैदल चलकर अंतिम अरदास के लिए पहुंचे. हालात के मद्देनजर मनसा शहर पुलिस ने ट्रैफिक रूट डायवर्ट कर दिया था. वाहनों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली.  सिद्धू के #पिता ने अंतिम अरदास में कह

Fit DumbbellDisease Fitness Girl's Fitness Men's Fitnessजाने बिकासूल आपके स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार लाभदायक है (becosules in hindi )May 30, 2019 0बिकासूल कैप्सूल में विटामिन B कॉम्पलेक्स, विटामिन B12,B2,B6,B3 फोलिक एसिड और विटामिन C का अच्छा स्रोत होता है। शरीर मे कार्बोहाइड्रेट और अमीनो एसिड को पचाने के लिए विटामिन B कॉम्पलेक्स बेहद आवश्यक है।fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।fitdumbbell group इसके साथ ही विटामिन C हमारे शरीर मे कोलेजन और सेल्स की मरम्मत करने में मददगार होता है। इसका इस्तेमाल आप फूड सप्लीमेंट के रूप में भी कर सकते है। आइए जानते हैं बीकासूल कैप्सूल का सेवन हमारी सेहत के लिए किस प्रकार लाभदायक है।बीकासूल के फायदे (Becosules ke fayde)fitdumbbell.comमुख्य रूप से बिकासूल का सेवन एनीमिया की समस्या को कम करने का कार्य करता है। लेकिन इसके साथ बीकासूल के सेवन से आपको अनेकों फायदे हैं, तो आइए जानते हैं बीकासूल किन-किन परिस्थितियों में फायदा करता है।बीकासूल का सेवन की कोलेस्ट्रॉल समस्या को कम करता हैगलत खान-पान के कारण शरीर में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना स्वाभाविक है।ऐसे में बीकासूल का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल की समस्या से निजात पाया जा सकता है।बिकासूल का सेवन गर्भावस्था के दौरान फायदेमंद होता है गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर को अत्यधिक पोषण की आवश्यकता होती है। ऐसे में बिकासूल महिलाओं के गर्भावस्था के दौरान पोषण की आवश्यकता की कमी को दूर करता है।बिकासूल मुंहासे की समस्या को दूर करता हैकई लोगों में मुंहासे की समस्या होती है जो कई कारणों से हो सकती है। ऐसे में बिकासूल का सेवन मुंहासे की समस्या को दूर करता है।बिकासूल बालों के झड़ने की समस्या को दूर करता हैआज के समय में लोगों के कम उम्र में ही बालों के झड़ने तथा सफेद होने की समस्या बनी रहती है। ऐसे में बिकासूल का सेवन इन समस्याओं से निजात दिलाता है।बीकासूल कैल्शियम की कमी को दूर करता है महिलाओं अथवा पुरुष दोनों में कैल्शियम की कमी पाई जाती है। ऐसे में बीकासूल का सेवन कैल्शियम की कमी को दूर करने में मदद करता है।बिकासूल मुंह से संबंधित समस्याओं को दूर करता हैबिकासूल का उपयोग मुंह के अल्सर और जीभ से जुडी हुई समस्या को भी कम करता है।बिकासूल प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune system) को ठीक करता हैशरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को ठीक करने के लिए यदि बीकासूल का सेवन किया जाए तो यह बेहद फायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें विटामिन B कॉम्पलेक्स और विटामिन C पाया जाता है। जो हमारे शरीर में एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है। जो हमारे प्रतिरक्षा प्रणाली को ठीक करने में मदद करता है।इसे भी पढ़े-जाने सबसे अच्छे मल्टी विटामिन becadexamin के बारे में बिकासूल मांसपेशियों के लिए फायदेमंद होता हैज्यादा दौड़ भाग करने से मांसपेशियों में दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती है ऐसे में बीकासूल का सेवन मांसपेशियों के दर्द में फायदा करता है।बीकासूल का सेवन कैसे करेंबिकासूल fitdumbbell.comइसका सेवन आप टेबलेट के रूप में कर सकते हैं।बीकासूल का शरीर में सही से अवशोषण करने के लिए इसे भोजन के बाद पानी से लेना फायदा करता है।बिकासूल का सेवन चबा कर या कुचल कर नही करना चाहिए अर्थात इसे पानी के साथ निगलना चाहिए। क्योंकि इसका स्वाद बेहद करवा होता है।बीकासूल या फिर किसी भी दवा के सेवन करने से पहले दवा के पैकेट को अवश्य देखना चाहिए कहीं दवाई एक्सपायरी तो नही है।बिकासूल का सेवन अधिक मात्रा में करने से क्या हो सकता है? (becosules ka sevan adhik matra me karne se kya ho sakta hai?)बीकासूल का सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए। आपको डॉक्टर द्वारा तय की गई खुराक के अनुसार ही बीकासूल का सेवन करना चाहिए अन्यथा इससे साइड इफेक्ट्स की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। अगर कोई समस्या हो तो आप शीघ्र ही डॉक्टर से संपर्क करें। बीकासूल किन्हें नहीं लेना चाहिए? (Becosules jinhe nahi lena chahiya?)लिवर से संबंधित रोगियों को बीकासूल के सेवन से बचना चाहिए।यदि बिकासूल से एलर्जी हो तो बिकासूल का सेवन ना करें अन्यथा इससे आपको गंभीर समस्या हो सकती है ।गुर्दे से सम्बंधित किसी भी समस्या में बिकासूल का सेवन नही करना चाहिए।बिकासूल के सेवन करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?( Becosules ke sevan karte samay kya savdhani bartani chahiye?)यदि आप बीकासूल का सेवन कर रहे हैं तो दवा खाने के बीच में एक सामान्य अंतराल बनाने की आवश्यकता है।गर्भवती महिलाएं बीकासूल का सेवन करने से बचें क्योंकि गर्भवती महिलाओं के लिए बीकासूल का सेवन हानिकारक माना जाता है।स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बीकासूल के सेवन से बचना चाहिए।इसे भी पढ़े-जाने पेरासिटामोल के क्या- क्या नुकसान हो सकते है?बिकासूल के नुकसान क्या है?(Becosules ke nuksan kya hai?) बिकासूल के सेवन से आपको कई प्रकार के नुकसान हो सकता हैं लेकिन ये नुकसान आपको हमेशा महसूस नही होंगे।यदि बिकासूल के रोजाना सेवन सेआपको इस प्रकार की दिक्कते निरंतर बनी रहती है। जैसे – मिचली,उल्टी,पेशाब का रंग पीला होना , सिर दर्द, कब्ज , पेट का फूलना इत्यदि यह सभी समस्या हो तो आप जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।बीकासूल से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तरप्रश्न- बिकासूल क्या काम करता है?उत्तर- बिकासूल विटामिन B का एक संयोजन है इसमें थायमिन राइबोफ्लेविन नियासिन विटामिन B6 विटामिन B12 फोलिक एसिड और पोटेशियम एसिड शामिल होते हैं यह सभी विटामिंस गर्भ में पल रहे बच्चे बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद होता है जो लोग असंतुलित आहार और अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं उनके लिए भी बिकासूल का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।प्रश्न- बिकासूल के फायदे क्या है?उत्तर- बिकासूल एक प्रकार का मल्टीविटामिन टेबलेट है और यह मुहांसे, बालों के झड़ने, मांसपेशियों में ऐंठन की समस्या को ठीक करता है इसके अलावा बिकासूल विटामिन B की कमी से होने वाले रोगों के लिए भी फायदेमंद होता है।प्रश्न- क्या बिकासूल त्वचा के लिए अच्छा होता है?उत्तर- बिकासूल में विटामिनB मौजूद होते साथ ही इसमे एन्टी एजिंग गुण भी पाये जाते है जिनकी वजह से यह हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है इसमें एंटी ऑक्सीडेंट के भी गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा की चमक को बरकरार रखने में मदद करता है बिकासूल का इस्तेमाल शरीर से विषाक्त पदार्थ को निकालने का भी कार्य करता है।प्रश्न- क्या बिकासूल के सेवन से साइड इफेक्ट हो सकता है? उत्तर- बिकासूल का अधिक सेवन से आपको कब्ज दस्त या पेट से संबंधित समस्याएं हो सकते हैं आमतौर पर यह समस्याएं अस्थाई होती हैं जो कुछ समय बाद पुनः ठीक हो जाती है यदि इसका प्रभाव लगातार बना रहता है तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करने की आवश्यकता है यदि आपके डॉक्टर ने बीकासूल को लेने की सलाह दी है तो हो सकता है कि इससे आपको साइड इफेक्ट हो सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि इस दवा का सेवन से आपको गंभीर दुष्प्रभाव नहीं हो सकता है।प्रश्न- क्या गर्भावस्था के दौरान बिकासूल ले सकते है?उत्तर- जब आप गर्भवती होती हो तो उस दौरान आपके शरीर को एक संपूर्ण व संतुलित आहार लेने की आवश्यकता होती है बिकासूल को B कांपलेक्स के रूप में जाना जाता है एक स्त्री रोग विभाग के विशेषज्ञ के अनुसार जब आपका बच्चा गर्भ में बढ़ रहा होता है तो बिकासूल का सेवन आपके शरीर को मजबूती प्रदान करने के साथ भोजन को ऊर्जा में बदलने का भी कार्य करता है जिससे आपको गर्भावस्था के दौरान आपके बच्चे को आवश्यक पोषण और ऊर्जा मिल सके यदि गर्भावस्था के पहले और तीसरे महीने के दौरान अधिक कमजोरी महसूस कर रहे तो आप बिकासूल का सहारा ले सकते हैं।प्रश्न- क्या बीकासूल का सेवन स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए ठीक है?उत्तर- स्तनपान कराने वाली माताओं को बीकासूल के मामलों में थोड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए साथ ही उन्हें बीकासूल के सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। इसके लिए आपको अपने चिकित्सक से परामर्श लेने की आवश्यकता है।प्रश्न- क्या बीकासूल का सेवन खाली पेट कर सकते है?उत्तर- नहीं बिकासूल का सेवन आपको खाली पेट नहीं करना चाहिए। इसके बाद भी अगर आप खाली पेट इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर लें।प्रश्न- बीकासूल का सेवन बालों के झड़ने में कर सकते हैं?उत्तर- जी हां आप बीकासूल का सेवन बालों के झड़ने में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए डॉक्टर के परामर्श की आवश्यकता है।बीकासूल का सेवन विटामिन B की कमी को पूरा करता है?उत्तर- जी हां विटामिन बी की कमी में बीकासूल का सेवन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता है।प्रश्न- क्या बीकासूल कैप्सूल फूड सप्लीमेंट के रूप में ले सकते हैं? उत्तर- जी हां आप बीकासूल कैप्सूल का सेवन फूड सप्लीमेंट के रूप में कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको डॉक्टर के परामर्श की आवश्यकता हैहमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बीकासूल के बारे में जानकारी दी और इसके फायदे के बारे में विस्तार से बताया साथ ही हमने आपको यह भी जानकारी दी कि आप बीकासूल का सेवन कैसे कर सकते हैं और साथ ही बीकासूल का सेवन किन्हें करना चाहिए।हमने आपको बताया कि बीकासूल के अधिक सेवन से आपको कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं और हमने आपको बताया कि बिकासूल का सेवन करते वक्त कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।आपको बीकासूल से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में भी जानकारी दी है और यह भी बताया है। आपको किस प्रकार की समस्या का हमेशा होने पर आप तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।हमें उम्मीद है हमारे द्वारा बीकासूल पर लिखा हुआ लेख आप सभी को पसंद आया होगा इसके बाद भी बीकासूल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न उठ रहा हो तो आप अवश्य ही हमें कमेंट करके बताएं।fitdumbbell हेल्थ कम्युनिटी से जुड़ने और हेल्थ रिलेटेड अपने सवाल पूछने के लिए यहां क्लिक करें।fitdumbbell groupधन्यवाद।6914 Anmol VermaLeave a ReplyNameEmailWebsiteCommentFit DumbbellBack to top

*हिन्दु की संतानें पूरा पढ़े* ------------------------------------- *सन 711ई. की बात है। अरब के पहले मुस्लिम आक्रमणकारी मुहम्मद बिन कासिम के आतंकवादियों ने मुल् तान विजय के बाद एक विशेष सम्प्रदाय हिन्दू के ऊपर गांवो शहरों में भीषण रक्तपात मचाया था। हजारों स्त्रियों की छातियाँ नोच डाली गयीं, इस कारण अपनी लाज बचाने के लिए हजारों सनातनी किशोरियां अपनी शील की रक्षा के लिए कुंए तालाब में डूब मरीं।लगभग सभी युवाओं को या तो मार डाला गया या गुलाम बना लिया गया। भारतीय सैनिकों ने ऎसी बर्बरता पहली बार देखी थी।* एक बालक तक्षक के पिता कासिम की सेना के साथ हुए युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो चुके थे। लुटेरी अरब सेना जब तक्षक के गांव में पहुची तो हाहाकार मच गया। स्त्रियों को घरों से खींच खींच कर उनकी देह लूटी जाने लगी।भय से आक्रांत तक्षक के घर में भी सब चिल्ला उठे। तक्षक और उसकी दो बहनें भय से कांप उठी थीं।  तक्षक की माँ पूरी परिस्थिति समझ चुकी थी, उसने कुछ देर तक अपने बच्चों को देखा और जैसे एक निर्णय पर पहुच गयी। माँ ने अपने तीनों बच्चों को खींच कर छाती में चिपका लिया और रो पड़ी। फिर देखत

दो फोटो और दो तथ्य बताते हैं... *हम भारतीयों को जितना धोखा (चीट) अंग्रेज़ों ने नहीं किया उससे ज़्यादा कांग्रेसियों ने किया है!**"अहिंसा परमो धर्म"* का उपदेश देने वाले *"बापू महात्मा"* 1899 में ब्रिटिश-आर्मी में *सार्जेन्ट-मेजर थे!?*1899-1902 तक और 1906 में गाँधी अफ्रीका में ब्रिटिश आर्मी की *"ब्रिटिश एम्बुलेंस कॉप्स"* का हिस्सा थे, और *जनाब ने बड़ी संख्या में भारतीयों को ब्रिटिश आर्मी ज्वाइन करने की प्रेरणा दी थी!?*इनकी *जबरदस्त अंग्रेजी सेवा* (चापलूसी) के बदले ब्रिटिश ने इनको 2 अवार्ड भी दिए थे:1- बोअर वार मैडल2- सर्विस मेडलतभी मैं सोचूँ कि सबसे तगडी वाली लड़ाई तो *"बापू"* अंग्रेज़ों से लड़ रहे थे, फिर भी ब्रिटिश हुकूमत इनको और इनके चेले नेहरू को कैद करके 5 ***** सुविधा वाले आगाशाही पैलेस में क्यों रखती थी? और सावरकर जैसे राष्ट्रवादियों को कालापानी क्यों दी जाती थी!? By वनिता कासनियां पंजाब::भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, खुदीराम जैसों को फांसी क्यों दी जाती थी? और काले अंग्रेजों ने इन चचा बापू को, इनके *गे दोस्त* कहें या गोरे मालिक एक ही बात है, या फिर चोर चोर मौसेरे भाई, जाते जाते सत्ता की चाभी भी अपने इन्ही गुलामों और चेलों को क्यों दे दी? *ऐबक और खिलजी की तरह!?*

दो फोटो और दो तथ्य बताते हैं... *हम भारतीयों को जितना धोखा (चीट) अंग्रेज़ों ने नहीं किया उससे ज़्यादा कांग्रेसियों ने किया है!* *"अहिंसा परमो धर्म"* का उपदेश देने वाले *"बापू महात्मा"* 1899 में ब्रिटिश-आर्मी में *सार्जेन्ट-मेजर थे!?* 1899-1902 तक और 1906 में गाँधी अफ्रीका में ब्रिटिश आर्मी की *"ब्रिटिश एम्बुलेंस कॉप्स"* का हिस्सा थे, और *जनाब ने बड़ी संख्या में भारतीयों को ब्रिटिश आर्मी ज्वाइन करने की प्रेरणा दी थी!?* इनकी *जबरदस्त अंग्रेजी सेवा* (चापलूसी) के बदले ब्रिटिश ने इनको 2 अवार्ड भी दिए थे: 1- बोअर वार मैडल 2- सर्विस मेडल तभी मैं सोचूँ कि सबसे तगडी वाली लड़ाई तो *"बापू"* अंग्रेज़ों से लड़ रहे थे, फिर भी ब्रिटिश हुकूमत इनको और इनके चेले नेहरू को कैद करके 5 ***** सुविधा वाले आगाशाही पैलेस में क्यों रखती थी? और सावरकर जैसे राष्ट्रवादियों को कालापानी क्यों दी जाती थी!?  By वनिता कासनियां पंजाब:: भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, खुदीराम जैसों को फांसी क्यों दी जाती थी? और काले अंग्रेजों ने इन चचा बापू को, इनके *गे दोस्त* कहें या गोरे मालिक एक ही बात है,

ज्ञानवापी में मिला दूसरा शिवलिंग क्या अब वो इसे भी फव्वारा कहेंगे ?हंगामा_है_क्यों_बरपा......By वनिता कासनियां पंजाब::राम मंदिर निर्माण जब कोर्ट में अटका था.... साहब हर तीसरे दिन एक बकचोई होती थी "मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख़ नहीं बताएँगे"लो भाई तारीख़ भी बताई..... निर्माण भी ठप्पे से हो रहा है.... जल्द भव्य और दिव्य राम मंदिर भी तैयार हो जायेगा....जब ये हुआ बकैती की शब्दावली बदल गयी "क्या मंदिर बनने से रोजगार मिलेगा..... बच्चों की नौकरी का क्या.... पेट्रोल का क्या ब्ला ब्ला.....क्या मंदिर न बने तो पेट्रोल के फवारे फुट पड़ेंगे...?रोजगार...... अकेला राम मंदिर खुद में हज़ारों रोजगार जनरेट करेगा...ठीक उतने ही जितने आगरा में ताज़ या दिल्ली में लालकोट के गिनाये जाते रहे हैं.....कुल जमा ये बेतुके कुतर्क भर होते हैं खुद की कुंठा को जाहिर करते है सेक्युलर और पूरी दीनी जमात ने देश की इससे ज्यादा बेवजह फिक्र कभी न की..... डेढ़ दर्जन औलाद जनने वाले भी मंहगाई बेरोजगारी पर ज्ञान चो& रहे हैं....अभी दर्द की नई लहर उठी है..... ज्ञानवापी की असलियत बाहर आने से... फिर मखमली झूंठ का बाजार सज़ रहा है..... अब पहले जैसा दंगा तो कम से कम UP में कर नहीं सकते पता है खाल में भुस भर दिया जायेगा..... तो बकचोई ही सही...मेरा उत्तर बड़ा सीधा है खैर मनाइये के बेहद छोटा हिस्सा सनातन धार्मियों का इस सब को लेकर जाग्रत है और महज इतिहास की गलतियों इतिहास के दागों को ख़त्म भर करना चाहता है.....कल्पना करिये के वर्ग थोड़ा और बड़ा हुआ और इसने प्रतिरोध की जगह कहीं प्रतिशोध के लिए कमर कस ली.....इतिहास भरा पड़ा है हमारे ऊपर हुए जुल्मों से..... #तैमूरों_की_कत्लोगारत से लेकर मोपला और नोआखाली तक...... अगर कहीं आग भड़क उठीप्रयागराज में गंगा में तीन की जगह चार धाराओं का संगम होगा और गंगासागर तक सालों गंगा लाल रंग लेकर बहेगी.....बेहतर है वो नौबत न आये..... उकसाओ मत.... दिलों में खंजर चुभोना बंद करो...... इतिहास गवाह है दुनियाँ में जब भी इतिहास के प्रतिशोध लिए गए हैं...... भयावह लिए गए हैं...भारत के राजनैतिक दल और सनातन धर्मियों की भावनाओं को पलीता लगाने पर आतुर वामपंथी समाजवादी नेताओं को ये बात जितनी जल्द समझ आजाये बेहतर है....क्यों के अब और नहीं सहेगा हिन्दू..... बहुत ज्यादा दिन नहीं......ज्ञानवापी हमारी अंतिम डिमांड नही , यह हमारी लेटेस्ट डिमांड है 🚩अभी तो मथुरा भी लेंगे और भोजशाला भी लेंगे। तेजोमहालय , विष्णुस्तम्भ और भाग्यलक्ष्मी मन्दिर (चारमीनार) भी लेगे तथा इसीप्रकार अपने तीस हजार मन्दिर भी लेकर रहेंगे !

ज्ञानवापी में मिला दूसरा शिवलिंग  क्या अब वो इसे भी फव्वारा कहेंगे ? हंगामा_है_क्यों_बरपा...... By वनिता कासनियां पंजाब:: राम मंदिर निर्माण जब कोर्ट में अटका था.... साहब हर तीसरे दिन एक बकचोई होती थी "मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख़ नहीं बताएँगे" लो भाई तारीख़ भी बताई..... निर्माण भी ठप्पे से हो रहा है.... जल्द भव्य और दिव्य राम मंदिर भी तैयार हो जायेगा.... जब ये हुआ बकैती की शब्दावली बदल गयी "क्या मंदिर बनने से रोजगार मिलेगा..... बच्चों की नौकरी का क्या.... पेट्रोल का क्या ब्ला ब्ला..... क्या मंदिर न बने तो पेट्रोल के फवारे फुट पड़ेंगे...? रोजगार...... अकेला राम मंदिर खुद में हज़ारों रोजगार जनरेट करेगा... ठीक उतने ही जितने आगरा में ताज़ या दिल्ली में लालकोट के गिनाये जाते रहे हैं..... कुल जमा ये बेतुके कुतर्क भर होते हैं खुद की कुंठा को जाहिर करते है सेक्युलर और पूरी दीनी जमात ने देश की इससे ज्यादा बेवजह फिक्र कभी न की..... डेढ़ दर्जन औलाद जनने वाले भी मंहगाई बेरोजगारी पर ज्ञान चो& रहे हैं.... अभी दर्द की नई लहर उठी है..... ज्ञानवापी की असलियत बाहर आने से... फिर मखम

ओट्स एक प्रकार का भोजन है जैसे गेहूं। ओट्स को हिंदी भाषा में जई के रूप में भी जाना जाता है ,इसका साइंटिफिक नाम ऐवना सटाइवा (Avena sativa) है और यह पोएसी (Poaceae) परिवार से संबंधित है। ओट्स को मुख्य रूप से खाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसे ज्यादातर लोग नाश्ते के तौर पर उपयोग करते हैं। इसकी खेती की शुरुआत स्कॉटलैंड में हुई और आज लगभग सभी देशों में इसका उपयोग किया जाता हैओट्स एक प्रकार का अनाज है। जो बीजो के लिए जाना जाता है। इसमें बहुत सारा पोषक तत्व होता है। यह पोषक तत्व शरीर को संतुलित बनाये रखते है और वजन को नियंत्रित करते है अथवा वजन को बढ़ने नहीं देते है।By वनिता कासनियां पंजाब::

ओट्स एक प्रकार का भोजन है जैसे  गेहूं । ओट्स को हिंदी भाषा में  जई  के रूप में भी जाना जाता है ,इसका साइंटिफिक  नाम ऐवना सटाइवा  (Avena sativa) है और यह  पोएसी  (Poaceae) परिवार से संबंधित है। ओट्स को मुख्य रूप से खाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसे ज्यादातर लोग नाश्ते के तौर पर उपयोग करते हैं। इसकी खेती की शुरुआत स्कॉटलैंड में हुई और आज लगभग सभी देशों में इसका उपयोग किया जाता है ओट्स  एक प्रकार का अनाज है। जो  बीजो  के लिए जाना जाता है। इसमें बहुत सारा  पोषक तत्व  होता है। यह पोषक तत्व  शरीर को संतुलित  बनाये रखते है और वजन को नियंत्रित करते है अथवा  वजन को बढ़ने  नहीं देते है। By वनिता कासनियां पंजाब::

वनिता कासनियां पंजाब

भारत में लोग अपना जीवन बीमा क्यों नहीं कराते हैं जबकि यह पहले से काफी आसान और इसमें काफी पारदर्शिता आ चुकी है? By वनिता कासनियां पंजाब भारत एक ऐसा देश है जहां पर लोगों के पास पैसा तो है लेकिन पैसों का सही से इस्तेमाल करने में गड़बड़ कर जाते हैं यहां पर लोग कमाई से पहले खर्चे, और बचत से पहले कर्ज लेने से पीछे नहीं हटते. जीवन बीमा एक ऐसा विधि उत्पाद है जो कि आपको दो प्रकार से फायदे देता है जिसमें की बीमा जो कि आपको लाइफ कवर, तथा दूसरा आपके बीमा राशि पर ब्याज। जीवन बीमा के और कई फायदे हैं जो कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं। तो मुख्य मुद्दे पर बात करते हैं कि लोग आखिर जीवन बीमा लेने से घबराते क्यों है? इसके कई कारण है जिसमें से मुख्य बीमा एजेंट द्वारा गलत तरीकों से बिना को बेचना है। गलत फायदे बताकर बीमा बेचना जिसमें कि उच्च रिटर्न का वादा करना है। बीमा एजेंट पॉलिसी करवा दो लेते हैं लेकिन उसको चलाने के लिए प्रेरित नहीं करते। ज्यादातर बीमा एजेंट पहले साल में ही अपना काम छोड़ देते हैं जिससे उनके क्लाइंट ऊपर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। भारतीय जीवन बीमा निगम और नेटवर्क मार्केटिंग का नाम सु